Sajana Batra Ethnic Earrings: अगर आप भी खूबसूरत और बढ़िया इयररिंग ढूंढ़ रही हैं तो आज आपके लिए उनका लेटेस्ट कलेक्शन लेकर आए हैं.
10 April, 2025
Sajana Batra Ethnic Earrings: आपके कपड़े कितने भी अच्छे क्यों ना हों, लेकिन जब तक बढ़िया इयररिंग ना पहने हों, तब तक लड़कियों का लुक कम्पलीट नहीं होता. ऐसे में आज आपके लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर संजना बत्रा के खूबसूरत और स्टेटमेंट इयररिंग्स का कलेक्शन लेकर आए हैं. इन्हें आप अपने एथनिक वियर के साथ पहनेंगी तो बहुत ही शानदार लगेंगी.

एमराल्ड इयररिंग
एमराल्ड जूलरी काफी ट्रेंड में है. बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से लेकर बिजनेस वुमन भी एथनिक वियर के साथ एमराल्ड जूलरी पहनना पसंद करती हैं. आप भी संजना बत्रा की तरह इस तरह का लुक क्रिएट कर सकती हैं.

कुंदन स्टड
संजना बत्रा ब्लैक एंड मैरून लहंगे में बला की खूबसूरत लग रही हैं. कुंदन जूलरी उनके लुक को परफेक्ट टच दे रही है. आप भी कुंदर स्टड्स के साथ अपना लहंगा लुक पूरा कर सकती हैं.

झुमकी
ग्रीन कलर के पार्टी वियर वेलवेट सूट को संजना बत्रा ने स्टेटमेंट झुमकी के साथ स्टाइल किया. आप भी अपने हैवी सूट को इस तरह स्टाइल करेंगी तो और हसीन लगेंगी.
यह भी पढ़ेंः सोने की घटती कीमतों के बीच खूब ट्रेंड कर रहे हैं ये खूबसूरत हैंगिंग इयररिंग, देखकर आपको भी आ जाएगा लालच

हैंगिंग इयररिंग
ब्लैक और गोल्डन प्रिंटेड साड़ी को संजना बत्रा ने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया. स्लीक हेयर, परफेक्ट मेकअप और खूबसूरत हैंगिग इयररिंग के साथ उन्होंने अपना साड़ी लुक कम्पलीट किया.

जेमस्टोन इयररिंग
अगर आपको साड़ी में जरा हटके लुक चाहिए तो संजना बत्रा की तरह हैंगिंग जेमस्टोन इयररिंग भी पहन सकती हैं. ऐसे इयररिंग आपको काफी रिच लुक देते हैं.

जड़ाऊ स्टड
जैसे ऑर्गेंजा साड़ी खूब फैशन में हैं, वैसे ही जड़ाऊ जूलरी भी खूब ट्रेंड में हैं. साड़ी हो या लहंगा आप इस तरह की जूलरी किसी भी एथनिक वियर के साथ पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः संगीत नाइट पर पहने Krithi Shetty जैसे चमचमाते लहंगे, मेहमान करते नहीं थकेंगे आपके स्टाइल की तारीफ