Saba Qamar Suit: आज हम आपके लिए पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत और पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक सबा कमर का सूट कलेक्शन लेकर आए हैं.
13 March, 2025
Saba Qamar Suit: सबा कमर पाकिस्तान की सबसे पॉपुलर और स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनके स्टाइल पर लाखों पाकिस्तानियों के साथ-साथ भारतीय फैन्स भी फिदा हैं. यही वजह है कि उनका एथनिक कलेक्शन इंडियन लड़कियों के बीच भी खूब पॉपुलर है. अगर आप भी इफ्तार पार्टी में सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो सबा कमर का ये सूट कलेक्शन देख लें.

जॉर्जट सूट
इफ्तार पार्टी पर जब आप सबा कमर की तरह तैयार होकर पहुंचेंगी तो हर किसी की नजर आप पर रुक जाएगी. वैसे इस लाइट कलर के जॉर्जट सूट में सबा की खूबसूरती और निखर रही है.

शरारा सूट
ऑफ व्हाइट और व्हाइट कलर के शरारा सूट सेट में सबा कमर का रमजान लुक आपको भी जरूर इम्प्रेस कर देगा. आप भी एक्ट्रेस की तरह अपने लुक को सिंपल रखें और पार्टी का आनंद लें.

स्ट्रेट फिट सूट
लॉन्ग स्ट्रेट फिट सूट भी इन दिनों खूब ट्रेंड में हैं. आप सिर्फ इफ्तार पार्टी पर ही नहीं बल्कि किसी भी फंक्शन में इस तरह का सूट कैरी कर सकती हैं. आप स्टाइलिंग के लिए सबा के लुक से आइडिया ले सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः होली पर पहनें सोने के झुमके, सबको पसंद आएंगे ये खूबसूरत और एकदम लेटेस्ट डिजाइन

चूड़ीदार सूट
चूड़ीदार सूट सालों पहले भी ट्रेंड में थे और आज भी हैं. स्टिंग लुक के लिए आप भी इस तरह का सूट पहनकर इफ्तार पार्टी में जा सकती हैं. सबा कमर भी इस पीले रंग के चूड़ीदार सूट में बला की खूबसूरत लग रही हैं.

घरारा सूट
बड़े फंक्शन के लिए आप भी सबा कमर की तरह घरारा सूट का ऑप्शन रख सकती हैं. इस पिंक कलर के अनारकली घरारा सूट में वो बहुत ही प्यारी लग रही हैं. आप भी इस लुक को ट्राई करें.

ट्रेंडी कलर
सबा कमर का ये खूबसूरत अंदाज आपको भी जरूर पसंद आएगा. उन्होंने लाइट शेड के एंब्राइडेड सूट को बड़े स्टाइल से कैरी किया. वेवी हेयर, मिनिमल मेकअप और लाइट जूलरी के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया.
यह भी पढ़ेंः Alia Bhatt की खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं ये साड़ी, इस वेडिंग सीजन आप भी करें इनकी खरीदारी