Red Desses For Christmas Party: आज हम आपके लिए बॉलीवुड हसीनाओं के ऐसे रेड आउटफिट्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप क्रिसमस पार्टी में पहनकर बेहद हॉट नजर आएंगी.
23 December, 2024
Red Desses For Christmas Party: देशभर में बड़ी बेसब्री से क्रिसमस का इंतजार हो रहा है. क्रिसमस का त्योहार दुनियाभर में हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है. यह क्रिश्चियन कम्यूनिटी के सबसे बड़े और प्रमुख त्योहारों में से एक है. क्रिसमस साल के अंत में आता है इसलिए यह ईयर एंड को भी दर्शाता है. यही वजह है कि दुनियाभर में क्रिसमस का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, जिसके लिए पार्टी का भी आयोजन किया जाता है. ऐसे में अगर आप भी क्रिसमस पार्टी अटैंड करने जा रही हैं और ड्रेस को लेकर कन्फ्यूज हो रही हैं तो आज हम आपके लिए बॉलीवुड हसीनाओं के ऐसे रेड आउटफिट्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप पार्टी में पहनकर बेहद हॉट नजर आएंगी.
खुशी कपूर
साटन फैब्रिक वाली इस ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में खुशी परफेक्ट क्रिसमस वाइव दे रही हैं. इस लॉन्ग टेल ड्रेस को उन्होंने रेड हाई हील्स, स्टड ईयररिंग्स, रेड लिपस्टिक और ओपन स्ट्रेट हेयर स्टाइल के साथ कैरी किया. क्रिसमस पार्टी के लिए अगर आप ऐसी ड्रेस चूज करेंगी तो बेहद ब्यूटीफुल दिखेंगी.
अनन्या पांडे
अनन्या पांडे साटन फैब्रिक की इस ट्यूब ड्रेस में बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं. इस फ्लावर डिजाइन लॉन्ग टेल ड्रेस को उन्होंने रेड हाई हील्स, मैचिंग फ्लावर चोकर, सटल मेकअप और स्लीक हेयर बन के साथ पेयर किया. क्रिसमस पार्टी में अगर आप ऐसी ड्रेस पहनेंगी तो आपके पीछे लड़कों की लाइन लग जाएगी.
अलाया एफ
रेड कलर की इस ट्रान्सपेरेंट बॉडीकोन ड्रेस में अलाया बेहद हॉट नजर आ रही हैं. इस स्लिट कट फुल स्लीव्स ड्रेस को उन्होंने गोल्डन स्टड ईयररिंग्स, हैंड एक्सेसरीज, सटल मेकअप और ओपन कर्ली हेयर स्टाइल के साथ पहना. क्रिसमस पार्टी में अगर आप चर्चा का विषय बनना चाहती हैं तो अलाया जैसी ड्रेस पहनें.
तृप्ति डिमरी
वाइव्रेंट रेड कलर की इस लेदर ड्रेस में तृप्ति बेहद सेसी अंदाज में नजर आ रही हैं. हॉल्टर नेकलाइन वाली इस मिडी ड्रेस को उन्होंने मैचिंग हाई हील्स, गोल्डन स्टड ईययरिंग्स, नयूड मेकअप और खुले घुंघराले बालों के साथ कैरी किया. क्रिसमस पार्टी अगर आप हॉट लुक में दिखना चाहती हैं तो तृप्ति की इस लुक को कॉपी करें.
शरवरी वाघ
एक्ट्रेस शरवरी वाघ लेदर की इस कोट स्टाइल महरून ड्रेस में बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं. इस शॉर्ट डीप नेक ड्रेस को उन्होंने मैचिंग शॉर्ट्स, चोकर, गोल्डन स्टड ईयररिंग्स, सटल मेकअप और ओपन कर्ली हेयर स्टाइल के साथ स्टाइल किया. क्रिसमस पार्टी में अगर आप ट्रेंडी लुक में दिखना चाहती हैं तो शरवरी के इस लुक से आइडिया लें.
यह भी पढ़ें: Red Dress Christmas Outfit: क्रिसमस में अगर पहन लीं ऐसी 5 स्टाइलिश और ट्रेंडी ड्रेसेस तो पार्टी में दिखेंगी क्वीन