Sugar Free Banana Cake Recipe: आज हम आपके लिए न्यू ईयर पार्टी के लिए शुगर फ्री बनाना केक बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. हेल्थ कॉन्शियस लोगों के लिए ये एक शानदार डिश है.
29 December, 2024
Sugar Free Banana Cake Recipe: न्यू ईयर बस आने ही वाला है. ऐसे में कई लोग नए साल के आगमन के लिए पार्टी का आयोजन करते हैं, जिसमें एक से बढ़कर एक डिशेज को मैन्यू में शामिल किया जाता है. इसमें केक भी डेजर्ट के तौर पर शामिल किया जाता है. लेकिन आजकल कई लोग हेल्थ को लेकर एलर्ट हो गए हैं, जिसके चलते वो शुगर से बनी हुई चीजों को खाने से परहेज करते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए न्यू ईयर पार्टी के लिए शुगर फ्री बनाना केक बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. हेल्थ कॉन्शियस लोगों के लिए ये एक शानदार डिश है. आइए जानते हैं शुगर फ्री बनाना केक.
शुगर फ्री बनाना केक बनाने के लिए सामग्री-
- मैश किए हुए पके केले
- 2 कप गेहूं का आटा या ओटमील का आटा
- बटर 1/2 कप
- बेकिंग पाउडर 1 चम्मच
- बेकिंग सोडा 1/2 चम्मच
- नमक 1/4 चम्मच
- दालचीनी पाउडर 1/2 चम्मच
- नींबू का रस 2 चम्मच
- दूध 1 कप
ऐसे तैयार करें शुगर फ्री बनाना केक
- सबसे पहले ओवन को 180 180°C पर प्रीहीट कर लें.
- फिर केक पैन को बटर या घी से ग्रीस करें या बटर पेपर लगाएं.
- अब एक बड़े बाउल में पके हुए केले को छीलकर अच्छे से मैश कर लें.
- इसके बाद इसमें दूध और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह से मिलाएं.
- अब एक दूसरे बाउल में गेहूं या ओटमील का आटा, नमक, बेकिंग पाउडर, दीलचीनी पाउडर और बेकिंग सोडा मिलाएं.
- अगर मिक्सर गाढ़ा लगे तो इसमें थोड़ा सा दूध और डालकर अच्छे से मिलाएं.
- फिर तैयार बैटर को ग्रीस किए हुए केक पैन में डालकर एक समान फैलाएं.
- इसके बाद इसे प्रीहीट किए हुए ओवन में 30 से 40 मिनट तक बेक करें.
- फिर इसे ओवन से निकालकर 10 से 15 मिनट तक ठंडा होने के लिए छोड़ दें.
- जब केक ठंडा हो जाए तो इसे स्लाइस में काटकर बारीक कटे नट्स से गार्निश करें.
- बस तैयार है आपका टेस्टी शुगर फ्री बनाना केक.
यह भी पढ़ें: Merry Christmas 2024: क्रिसमस के जश्न को दोगुना बना देगा घर पर बना यमी प्लम केक, नोट कर लीजिए आसान रेसिपी