Refreshing Drinks: अगर आप नॉर्मल नारियल पानी पीकर बोर हो गए हैं तो आज हम आपके लिए रोज़ कोकोनट मोइतो बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. इस ड्रिंक के सेवन से आपके शरीर में इलेक्ट्रोलाइट की मात्रा अच्छी बनी रहती है. साथ ही ये ड्रिंक बेहद टेस्टी और रिफ्रेशिंग भी लगती है.
30 April, 2024
Coconut Water Drinks: गर्मी के मौसम में बॉडी को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है जिसके लिए लोग घर पर तरह-तरह की ड्रिंक बनाकर या कोकोनट वॉटर पीते हैं. कोकोनट वॉटर में कई ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो शरीर को ढेरों लाभ पहुंचाते हैं. लेकिन अगर आप नॉर्मल नारियल पानी पीकर बोर हो गए हैं तो आज हम आपके लिए
रोज़ कोकोनट मोइतो बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. इस ड्रिंक के सेवन से आपके शरीर में इलेक्ट्रोलाइट की मात्रा अच्छी बनी रहती है. साथ ही ये ड्रिंक बेहद टेस्टी और रिफ्रेशिंग भी लगती है. आइए जानते हैं रोज़ कोकोनट मोइतो बनाने की रेसिपी.
रोज़ कोकोनट मोइतो बनाने के लिए सामग्री-
कोकोनट वॉटर 2 गिलास
गुलाब का एसेंस 2 चम्मच
नींबू का रस 2 चम्मच
अदरक 1 इंच
क्रशड आइस 2 कप
ऐसे बनाएं रोज़ कोकोनट मोइतो
- सबसे पहले एक जार में कोकोनट वॉटर डालें.
- अब इसमें 2 चम्मच गुलाब एसेंस और ब्लेंड कर लें.
- फिर इसमें 1 इंच अदरक और 2 चम्मच नींबू का रस डालें.
- अब इन सारी चीजों को एक बार और अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें.
- बस तैयार है आपका चिल्ड रोज़ कोकोनट मोइतो.
- अब इसको लेमन स्लाइस और पुदीना पत्ती से गार्निश करके ठंडा सर्व करें.
यह भी पढ़ें: Summer Drinks: गर्मियों में अंगूर लस्सी से होगी दिन की ताजगी भरी शुरुआत, जानिए रेसिपी