Lemon Balls Recipe: आज हम आपके लिए ऐसा ही एक स्नैक नींबू एनर्जी बॉल्स बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. इन एनर्जी बॉल्स को खजूर और मेवों की मदद से तैयार किया जाता है.
12 September, 2024
Lemon Balls Recipe: शायद आपको नींबू एनर्जी बॉल्स का नाम सुनते ही अजीब लगे, लेकिन यह बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होते हैं. आज के समय की भगदौड़भरी लाइफ में ऐसे स्नैक्स की जरूरत होती है, जिससे न सिर्फ पेट भर जाए बल्कि आप एनर्जेटिक भी महसूस कर सकें. ऐसे में आज हम आपके लिए ऐसा ही एक स्नैक नींबू एनर्जी बॉल्स बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. इन एनर्जी बॉल्स को खजूर और मेवों की मदद से तैयार किया जाता है. खजूर की मिठास और नींबू की खटास से बना ये यूनीक कॉम्बिनेशन फ्रेशनेस फील कराता है. आइए जानते हैं लेमन बॉल्स बनाने की सिंपल रेसिपी.
लेमन बॉल्स बनाने के लिए सामग्री-
1 कप ओट्स
आधा कप काजू या बादाम
आधा कप खजूर
2 चम्मच नारियल का तेल
1 चम्मच चिया सीड्स
2 चम्मच नींबू का रस
1 चम्मच नींबू का छिलका
आधा कप नारियल का बुरादा
चुटकी भर नमक
ऐसे बनाएं लेमन बॉल्स
- सबसे पहले ओट्स, काजू और बादाम को मिक्सर जार में दरदरा पीस लें.
- फिर पिसे हुए फूड्स, खजूर, कोकोनट ऑयल, चिया सीड्स, नींबू का छिलका, नमक और नींबू का रस डालें.
- अब इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं और छोटी-छोटी बॉल्स बनाएं.
- फिर तैयार बॉल्स को कोकोनट के बुरादे में अच्छी तरह से लपेट लें.
- अब इन बॉल्स को फ्रिज में करीब 15-20 मिनट तक फ्रिज में सेट करने के लिए रख दें.
- बस तैयार हैं आपके हेल्दी-टेस्टी लेमन बॉल्स.
यह भी पढ़ें: देशभर में चाव से खाई जाती हैं ये 8 डिशेज, जिन्हें भारत लाए थे मुगल