Home LifestyleRecipe Dahi Tadka Recipe: इन गर्मियों में दही के साथ बनाएं ये स्वादिष्ट डिश, खाते ही लोग कहेंगे वाह-वाह

Dahi Tadka Recipe: इन गर्मियों में दही के साथ बनाएं ये स्वादिष्ट डिश, खाते ही लोग कहेंगे वाह-वाह

by Live Times
0 comment
Method and ingredients for making Dahi Tadka

Dahi Tadka Recipe : गर्मियों के समय में दही आपके पेट के लिए बेहद फायदेमंद होता है. ये ठंडक पहुंचाने के साथ-साथ डाइजेशन में भी मदद करता है.

Dahi Tadka Recipe : गर्मियों के समय खाना तो खाने का मन ही नहीं करता है. लेकिन इस मौसम में आप दही का उपयोग करके स्वादिष्ट डिश बना सकते हैं. गर्मियों के समय में दही आपके पेट के लिए बेहद फायदेमंद होता है. ये ठंडक पहुंचाने के साथ-साथ डाइजेशन में भी मदद करता है. ऐसे में आज हम आपको दही तड़का बनाने की आसान सी रेसिपी बताने वाले हैं.

Yogurt Based Dishes

दही तड़का बनाने के लिए सामग्री

  • तेल
  • जीरा
  • प्याज
  • हरी मिर्च
  • दही
  • धनिया पाउडर
  • हल्दी
  • नमक
  • कसूरी मेथी
  • फीकी बूंदी
  • गरम मसाला पाउडर

दही तड़का बनाने के विधि

Method for making Dahi Tadka

दही तड़का बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में तेल डालकर गरम कर लें. इसके बाद से उसमें आधा चम्मच जीरा, 2 बारीक कटी हुई मिर्च, लहसुन के टुकड़े डालें. कुछ सेकेंड्स के बाद अब इसमें 2 बड़े आकर में कटा प्याज डालें. अब प्याज को सुनहरा होने तक भूनें. इसके बाद से इसमें दही डाल दें और किछ मिनट के लिए मिलाएं. अब इसमें स्वाद अनुसार नमक डालें और धनिया से गार्निश करके इसे चावल या रोटी के साथ गर्म-गर्म खाएं.

यह भी पढ़ें: High Protein Paratha Recipe : हाई प्रोटीन से भरपूर हैं ये पराठे, स्वाद और सेहत का हैं खजाना; आप भी देख लें इसकी लिस्ट

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00