Bhai Dooj 2024: आज हम आपकी सेहत का ख्याल रखते हुए शुगर फ्री नारियल मावा बर्फी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. इस मिठाई को नेचुरल चीजों और बिना किसी आर्टिफिशल मिठास की मदद से तैयार किया जाता है.
01 November, 2024
Sugar Free Mithai Recipe: भारत का हर त्योहार मिठाई के बिना अधूरा है. त्योहार पर मिठाई न हो तो जश्न अधूरा सा लगता है. लेकिन ज्यादा मिठाई सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है. ऐसे में आज हम आपकी सेहत का ख्याल रखते हुए शुगर फ्री नारियल मावा बर्फी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. इस मिठाई को नेचुरल चीजों और बिना किसी आर्टिफिशल मिठास की मदद से तैयार किया जाता है. लेकिन फिर यह स्वाद में बेहद मजेदार लगती है. आइए जानते हैं नारियल मावा बर्फी बनाने की आसान रेसिपी.
नारियल मावा बर्फी बनाने के लिए सामग्री-
1 कप नारियल (कद्दूकस किया हुआ)
आधा कप मावा
3 चम्मच घी
ऐसे बनाएं नारियल मावा बर्फी
- सबसे पहले एक कड़ाही में घी गर्म करके मावा को हल्का भूरा भून लें.
- फिर इसमें कद्दूकस किया हुआ नारियल डालें और दोनों को अच्छी तरह से मिलाएं.
- अब मिक्सर को हल्की आंच पर 5 से 7 मिनट तक भूनें और गाढ़ा मिक्सर बनाएं.
- इसके बाद गैस बंद कर दें और मिक्सर को ठंडा होने के लिए छोड़ दें.
- ठंडा होने के बाद मिक्सर को एक ट्रे या प्लेट में फैलाएं और पसंदीदा बर्फी की शेप में काट लें.
- बस तैयार है आपकी टेस्टी नारियल मावा बर्फी.
यह भी पढ़ें: Diwali 2024 पर घर आए मेहमानों को खिलाएं टेस्टी-रसीली मलाई चमचम, ये रही रेसिपी