Rashmika Mandanna Blouse Back Design: आज हम आपके लिए रश्मिका के ऐसे ब्लाउज डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें सिंपल साड़ी के साथ पहनकर भी आप बेहद गॉर्जियस दिखेंगी.
04 January, 2025
Rashmika Mandanna Blouse Back Design: ‘नेशनल क्रश’ रश्मिका मंदाना एक दमदार एक्ट्रेस होने के साथ ही बेहद स्टाइलिश भी हैं. उनकी खूबसूरती और फैशन सेंस इतने कमाल की हैं कि वह कभी भी अपने फैन्स को इंप्रेस करने का मौका नहीं छोड़ती हैं. खासकर, साड़ी में रश्मिका की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं. इसके अलावा एक्ट्रेस के ब्लाउज डिजाइन्स भी बेहद यूनीक होते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए रश्मिका के ऐसे ब्लाउज डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें सिंपल साड़ी के साथ पहनकर भी आप बेहद गॉर्जियस दिखेंगी.
हॉल्टर नेक ब्लाउज
अगर आप शिफॉन की सिंपल साड़ी में अट्रैक्टिव लुक अचीव करना चाहती हैं तो रश्मिका का यह हॉल्टर नेक ब्लाउज एकजम परफेक्ट है. हैवी एम्ब्रॉयडरी साड़ी के साथ भी ऐसा ब्लाउज आपको बेहद सोबर और गॉर्जियस लुक देने का काम करेगा.
यह भी पढ़ें: शादी में दिखेंगी संस्कारी बहू, पहनें Hansika Motwani जैसे खूबसूरत एथनिक आउटफिट्स
स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज
रश्मिका सबसे ज्यादा स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं. नेवी ब्लू कलर के इस ब्लाउज के बैक पर डोली लगाई गई है जो इसे क्लासी लुक देने का काम कर रही है. ऐसे ब्लाउज सिंपल साड़ी को भी डिजाइनर लुक देने के लिए बेस्ट हैं.
वेलवेट ब्लाउज डिजाइन
वेलवेट फैब्रिक आजकल काफी ट्रेंड में हैं. अगर आप शिफॉन की साड़ी के साथ रश्मिका जैसा ब्लाउज सिलवाएंगी तो बेहद अट्रैक्टिव लुक मिलेगी. वेलवेट के इस सिंपल महरून ब्लाउज को आप कई कलर की साड़ी के साथ आसानी से मैच कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: देवर की शादी में अगर पहन लिए ‘भाभी 2’ जैसे लहंगे-साड़ी तो आप पर फिदा हो जाएंगे गली के सारे कुंवारे
ब्लाउज के बैक पर नॉट डिजाइन
अगर आप साड़ी में क्लासी लुक अचीव करना चाहती हैं तो ब्लाउज की बैक पर नॉट डिजाइन बनवाएं. ऐसे ब्लाउज डिजाइन हर ऑकेजन पर बेहद स्टाइलिश दिखते हैं. रश्मिका का यह येलो ब्लाउज सिंपल शिफॉन साड़ी को बेहद गॉर्जियस नजर आ रहा है.
ब्लाउज की बैक डोरी में लगवाएं
अगर आप अपने ब्लाउज पर बनी एम्ब्रॉयडरी को हाईलाइट करना चाहती हैं तो रश्मिका के इस ग्रीन ब्लाउज से इन्सपायर्ड डिजाइन बनवाएं. ऐसे ब्लाउज डिजाइन आपको गॉर्जियस औक एलिगेंट लुक देने का काम करते हैं.
यह भी पढ़ें: शादी सीजन में सिल्क साड़ी के साथ पहनें ऐसे 5 जरी बॉर्डर वाले ब्लाउज, देखेंगे लोग पलट-पलटकर!
यह भी पढ़ें: Latest Trendy Blouse Designs: दुल्हन सिलवाएं ऐसे 5 सोबर और ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन्स, दिखेंगी हर फंक्शन में अट्रैक्टिव