Printed Saree Designs: अब तक हम आपके लिए कई तरह का साड़ियों का कलेक्शन लेकर आ चुके हैं. आज आपके लिए प्रिंटेड साड़ियों की एक लिस्ट लाए हैं.
04 February, 2025
Printed Saree Designs: वैसे तो हर तरह की साड़ियों का अपना अलग स्टाइल और लुक होता है लेकिन प्रिंटेड साड़ियों की बात कुछ और ही है. प्रिंटेड साड़ी पहनने में बहुत कंफर्टेबल होती हैं, क्योंकि ये लाइटवेट भी रहती हैं. अगर आपको भी प्रिंटेड साड़ियां पहनना पसंद है तो आज आपके लिए उन्हीं का एक शानदार कलेक्शन लेकर आए हैं. खास बात ये हैं कि इस तरह की खूबसूरत प्रिंटेड साड़ियां आपको सस्ते प्राइज पर आसानी से मार्केट में मिल जाएंगी.
कॉटन साड़ी
अगर आप एक टीचर हैं या फिर ऑफिस जाती हैं तो शिल्पा शेट्टी के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. उन्होंने एक ऑफ व्हाइट कॉटन प्रिंटेड साड़ी को बंद गले के प्लेन पिंक ब्लाउज के साथ पेयर किया. स्टेटमेंट इयररिंग्स और बालों में गुलाबी फूल लगाकर एक्ट्रेस ने अपना लुक पूरा किया.
शिफॉन साड़ी
जान्हवी कपूर ने एक सिंपल फ्लॉवर प्रिंट वाली शिफॉन साड़ी पहनी थी. मैचिंग स्ट्रेपी ब्लाउज के साथ उन्होंने अपनी हल्की-फुल्की साड़ी को पेयर किया. मिनिमन मेकअप और जूलरी के साथ आप भी जान्हवी कपूर जैसा लुक हासिल कर सकती हैं.
खादी साड़ी
कॉटन की तरह खादी का कपड़ा भी काफी सॉफ्ट होता है. खादी के कपड़े से तैयार हुई इस साड़ी में आलिया भट्ट बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपनी साड़ी से मैच होते एक प्रिंटेड ब्लाउज के साथ अपने लुक को स्टाइल किया. खूबसूरत झुमकी और मिनिमल मेकअप ने उनके लुक को कम्पलीट किया.
यह भी पढ़ेंः लगाने में बेहद आसान और देखने में खूबसूरत हैं ये 6 मेंहदी डिजाइन, बिना गहनों के आपके हाथ लगेंगे सबसे सुंदर
जॉर्जट साड़ी
अनन्या पांडे इस लाइटवेट जॉर्जट साड़ी में बहुत ही क्लासी लग रही हैं. उन्होंने ब्रालेट ब्लाउज के साथ अपनी प्रिंटेड साड़ी को पेयर किया. लाइट जूलरी और स्लीक हेयर के साथ अनन्या ने अपना लुक पूरा किया.
ब्लैक साड़ी
रश्मिका मंदाना काली साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं. अगर आप भी श्रीवल्ली जैसा लुक पाना चाहती हैं तो इसके लिए ज्यादा खर्चा करने की जरूरत नहीं है. इस तरह की जॉर्जट साड़ी आसानी से लोकल मार्केट में भी मिल जाएगी.
ब्लॉक प्रिंट
विद्या बालन उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो अपने साड़ी लुक के लिए जानी जाती हैं. इस खूबसूरत ब्लैक और रेड कलर की प्रिंटेड साड़ी में वो बहुत ही प्यारी लग रही हैं. उन्होंने मैचिंग ब्लाउज के साथ इसे पेयर किया. स्टेटमेंट इयररिंग्स ने उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः कॉलेज फेयरवेल में लगेंगी सबसे हसीन, जब पहनेंगी Sharvari Wagh जैसी डिजाइनर साड़ी; हर लुक पर फिदा हो जाएंगे जूनियर भी