Places To Visit In Delhi : वीकेंड के दिनों में आप अक्सर इसको लेकर कन्फ्यूज रहते हैं कि कम समय में ऐसी कौन सी जगह एक्सप्लोर करें. हम आपके लिए कुछ ऐसे ही जगह लेकर आएं हैं जो दिल्ली से बहुत करीब हैं.
Places To Visit In Delhi : क्या आपका भी मन ऑफिस के काम से बोर हो चुके हैं और आप ब्रेक लेना चाहते हैं, तो हम आपके लिए 3 ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप अपने दोस्तों या फिर परिवार वालों के साथ घूमने का प्लान कर सकते हैं. वीकेंड के दिनों में आप अक्सर इसको लेकर कन्फ्यूज रहते हैं कि कम समय में ऐसी कौन सी जगह एक्सप्लोर करें. हम आपके लिए कुछ ऐसे ही जगह लेकर आएं हैं जो दिल्ली से बहुत करीब हैं. ये दिल्ली से महज 3 घंटे की दूरी पर हैं.
नीमराना फोर्ट
![](https://www.livetimes.news/wp-content/uploads/2025/02/image-419-1024x630.png)
दिल्ली से महज 122 किलोमीटर की दूरी पर नीमराना किला है. जो घूमने के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हैं. अगर आप अपने गाड़ी से जा रहे हैं, तो यहां पर 2 से 3 घंटे में आसानी से पहुंच जाएंगे. आप चाहे तो इस जगह को सुबह के समय घूम सकते हैं लेकिन रात के टाइम में ये जगह बेहद खूबसूरत लगती है. यहां का शांत माहौल आपके मन को शांत करेगा. यहां के आस-पास के इलाकों में भी आप आराम से घूम सकते हैं. यह आपके लिए अच्छा अनुभव होगा. बता दें कि नीमराना फोर्ट 16 वीं शताब्दी में बना था, जिसे अब एक होटल में बदल दिया गया है.
सोहना
![](https://www.livetimes.news/wp-content/uploads/2025/02/image-420-1024x630.png)
हरियाणा का छोटा सा शहर सोहना भी वीकेंड के लिहाज से एक अच्छी जगह है. यह दिल्ली से महज 60 किलो मीटर की दूरी पर है. यहां पहुंचने में आपको सिर्फ 1.5 से 2 घंटे लगेगा. आपको बता दें कि यह जगह गरम झरने के लिए जानी जाती है. यहां के झरनों से साल भर गरम पानी आता है. इसके अलावा आप यहां पर एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं. आप यहां पर पैराग्लाइडिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और ट्रैकिंग जैसी चीजों का आनंद ले सकते हैं. आप इस जगह पर 1 दिन में भी घूमकर आसानी से आ सकते हैं और अपने परिवार के साथ अच्छा समय बीता सकते हैं.
भरतपुर
![](https://www.livetimes.news/wp-content/uploads/2025/02/image-421-1024x630.png)
अगर आपको प्रकृति से लगाव हो तो दिल्ली से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर भरतपुर केवलादेव नेशनल पार्के लिए प्रसिद्ध है. इसे यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स में भी शामिल किया है. यहां पर आपको अलग-अलग प्रजातियों के पशु पक्षी देखने को मिलेंगे. इसके अलावा भरतपुर में लोहागढ़ किला और भरतपुर पैलेस जैसे ऐतिहासिक जगह भी है, जो आपके वीकेंड को और भी रोचक बना देंगे.
यह भी पढ़ें: Pakistani Suits : पाकिस्तान में ही नहीं भारत में भी लड़कियों के फेवरेट हैं Iiqra Aziz के ये सूट, आप…