5 March 2024
बच्चों का पालन-पोषण करना एक बहुत चुनौतीभरा काम है। पेरेंटिंग एक ऐसी कला है जिसको समझना बेहद आवश्यक है। एक सक्सेसफुल पेरेंटिंग वो है जिसमें बच्चे को एक हेल्दी, बैलेंस और हैप्पी लाइफ मिलें। जीवन में सफल होने के लिए डिसिप्लिन होना बेहद जरूरी है। हर मां-बाप की ख्वाहिश होती है कि उनका बच्चा सफलता के शिखर को छुए। हालांकि, हर कोई जीवन में टॉप करें ये तो मुमकिन नहीं है, लेकिन सफलता पाने की दिशा में काम किया जा सकता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे टॉपर बच्चों की कुछ खासियतें…
टाइम मैनेजमेंट
टॉपर्स बच्चे समय के महत्व को समझते हैं और टाइम मैनेजमेंट करने में माहिर रहते हैं। वो अपनी स्टडी, खेलकूद और दूसरी एक्टिविटीज के लिए टाइम को सही तरह से सेट करते हैं।
रोजाना पढ़ाई
टॉपर्स बच्चों की एक खास बात ये है कि वे, पढ़ाई की वैल्यू को समझते हैं और मात्र एग्जाम के समय ही नहीं बल्कि पूरे साल अच्छे से पढ़ाई करते हैं। इससे उनको हर विषय की अच्छी और गहरी समझ रहती है।
सेल्फ मॉटिवेटिड
टॉपर्स हमेशा सेल्फ मॉटिवेटिड रहते हैं वे अपनी सफलता और असफलता से हमेशा कुछ न कुछ सीखते हैं जिससे उनको आगे बढ़ने और कोशिश करने में मदद मिलती है।
डाउट्स क्लेयर करना
टॉपर बच्चे हमेशा क्लास में पार्टिसिपेट करते हैं और टीचर्स से अपने डाउट्स बिना हिचकिचाहट पूछते हैं और खुलकर हर विषय पर बातचीत करते हैं।
एक्टिविटीज
टॉपर बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ बाकी की एक्टिविटीज जैसे-स्पोर्ट्स, म्यूजिक और आर्ट आदि में भी पार्ट लेते हैं। जो उनके ऑलओवर डेवलपमेंट के लिए बेहद जरूरी है।