Palak Tiwari Blouse Designs For Young Girls: एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी काफी स्टाइलिश हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए उनके कुछ खूबसूरत साड़ी ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं.
17 January, 2025
Palak Tiwari Blouse Designs For Young Girls: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश हैं. उनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं. पलक सिर्फ वेस्टर्न ही नहीं बल्कि इंडियन वियर में भी बला की खूबसूरत लगती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए उनके कुछ शानदार और ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं. आप भी इन ब्लाउज के साथ अपने साड़ी लुक को परफेक्ट बना सकती हैं.
वी नेक ब्लाउज
खूबसूरत ऑफ व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी को पलक ने एक स्लीवलेस वी नेक ब्लाउज के साथ पहना था. परफेक्ट मेकअप, माथे पर बिंदी और जूलरी के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया.
हैवी वर्क ब्लाउज
पिस्ता कलर की नेट साड़ी को पलक ने मैचिंग हैवी वक्त वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया था. कंधे पर डीटेलिंग और डीप नेक ने उनके लुक को और ग्लैमरस बनाया था. न्यूड मेकअप और डायमंड इयररिंग के सात पलक ने अपना लुक कम्पलीट किया.
यह भी पढ़ेंः ब्लाउज बनवाने से पहले देख लें ये 5 ट्रेंडी डिजाइन, साड़ी के साथ पहनेंगी तो लगेंगी करिश्मा कपूर
स्लीवलेस ब्लाउज
पतल तिवारी इस लाल रंग की प्लेन साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं. इस साड़ी को उन्होंने एक मैचिंग वी नेक ब्लाउज के साथ पहना था. बंधे बाल और माथे पर छोटी की बिंदी एक्ट्रेस के लुक को पूरा कर रही थी.
स्टाइलिश ब्लाउज
ऑरेंज कलर की प्लेन साड़ी को पलक तिवारी ने ब्रालेट ब्लाउज के साथ पहना था. आप भी अपनी सिंपल साड़ी को इस तरह के ब्लाउज के साथ स्टाइलिश बना सकती हैं.
हॉल्टर ब्लाउज
सीक्वेंस साड़ी को पलक तिवारी ने एक हॉल्टर ब्लाउज के साथ पेयर किया. इस हैवी ब्लाउज ने उनके साड़ी लुक को और शानदार बनाया. मिनिमल जूलरी, खुले बाद और परफेक्ट मेकअप के साथ पलक का लुक कम्पलीट हुआ.
यह भी पढ़ेंः बन जाएंगी कॉलेज की Katrina Kaif, बस पहने लें Rasha Thadani के ये 5 आउटफिट्स