Orange Lehenga Looks: साल 2024 में बॉलीवुड से लेकर दुल्हनों ने ऑरेंज कलर को खूब पसंद किया और पहना भी. ऐसे में आज हम आपके लिए ऑरेंज कलर के ऐसे खूबसूरत लहंगे लेकर आए हैं.
21 December, 2024
Orange Lehenga Looks: जब भी बात साल 2024 के फैशन ट्रेंड आती हैं तो पेस्टल कलर आम महिलाओं से लेकर बॉलीवुड हसीनाओं के बीच काफी लोकप्रिय रहे. लेकिन, एक ऐसा कलर भी है जो दुल्हनों के बीच काफी ट्रेंड में रहा. हम बात कर रहे हैं ऑरेंज कलर की, जिसे साल 2024 में बॉलीवुड से लेकर दुल्हनों ने खूब पसंद किया और पहना भी. ऐसे में आज हम आपके लिए ऑरेंज कलर के ऐसे खूबसूरत लहंगे लेकर आए हैं, जिन्होंने ट्रेंड सेटर का काम किया.
तारा सुतारिया
ऑरेंज कलर की इस प्रिंटेड लहंगा चोली में तारा किसी अप्सरा जैसी नजर आ रही हैं. गोल्डन सेक्विन वर्क वाले इस लहंगे को उन्होंने मैचिंग डीप वी नेक चोली, दुपट्टे, हैवी गोल्डन ज्वेलरी, सटल मेकअप और खुले बालों के साथ स्टाइल किया. शादी सीजन में अगर आप स्टाइलिश प्लस ट्रेंडी दिखना चाहती हैं तो तारा का यह लुक कमाल है.
जाह्नवी कपूर
पिंक और ऑरेंज शेड के इस डिजाइनर लहंगा चोली में जाह्नवी हमेशा की तरह गॉर्जियस दिख रही हैं. मिरर वर्क वाले इस लहंगे को उन्होंने डीप हॉल्टर नेक चोली, मैचिंग प्रिंटेड दुपट्टे, मल्टीकलर ज्वेलरी और सटल मेकअप के साथ कैरी किया. सहेली की शादी में अगर आप सुंदर प्लस अट्रैक्टिव दिखना चाहती हैं तो जाह्नवी की तरह तैयार हों.
यह भी पढ़ें: नई दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं Keerthy Suresh की ये 5 साड़ियां, शादी के बाद के हर फंक्शन में दिखेंगी गॉर्जियस
कृति सेनन
रॉ सिल्क फैब्रिक वाले इस ऑर्गेंज लहंगा चोली में दुल्हन की तरह सजी नजर आ रही हैं. गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाले इस लहंगे को उन्होंने मैचिंग हाफ स्लीव्स चोली, मैचिंग गोल्डन ज्वेलरी, चूड़ा और परफेक्ट मेकअप के साथ पेयर किया. अगर आप जल्द दुल्हन बनने वाली हैं और लहंगे के कलर को लेकर कन्फ्यूज हो रही हैं तो कृति सेनन के इस लुक से आइडिया लें.
पूजा हेगड़े
एक्ट्रेस पूजा हेगड़े इस रॉ सिल्क फैब्रिक वाले ऑरेंज लहंगा चोली में स्टाइलिश दिख रही हैं. सिल्वर वर्क वाले इस लहंगे को उन्होंने स्ट्रेपी डीप नेक चोली, मैचिंग दुपट्टे, गोल्डन डिजाइनर पर्स, चोकर, चश्मा और सटल मेकअप के साथ कैरी किया. अगर आप ऑरेंज कलर पसंद करती हैं तो दोस्त की शादी के लिए पूजा का यह लहंगा परफेक्ट ऑप्शन है.
यह भी पढ़ें: ‘कांटा लगा’ फेम Shefali Jariwala के ये 5 शानदार एथनिक आउटफिट्स, आपके हर मौके को बना देंगे खास
नुसरत भरूचा
ऑर्गेंजा फैब्रिक वाले इस ऑरेंज लहंगा चोली में स्टाइल डीवा की तरह पोज दे रही हैं. इस प्रिंटेड गोल्डन बॉर्डर वाले इस लहंगे को उन्होंने मैचिंग वी नेक चोली, दुपट्टा, गोल्डन चोकर, सटल मेकअप और हाई हेयर बन के साछ पेयर किया. शादी सीजन में अगर आप स्टाइलिश और आरामदायक लुक पाना चाहती हैं तो नुसरत के इस लुक को कॉपी करें.
यह भी पढ़ें: शादी सीजन में बेहद पसंद की जा रही हैं कॉपर साड़ियां, आप भी ऐसे स्टाइल करके पाएं ग्लैमरस लुक
यह भी पढ़ें: दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं ये 5 स्टाइलिश V नेक ब्लाउज डिजाइन्स, मिलेगी ट्रेंडी और एलिगेंट लुक