Office Wear: आपका लुक वर्क प्लेस पर काफी असर डालता है. आप अपने वर्क प्लेस पर कैसे दिखती हैं, इसका असर आपकी प्रोफेशनल लाइफ पर भी पड़ता है.
Office Wear: वर्किंग महिलाओं के लिए रोजाना सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि वह ऑफिस में क्या नया पहनकर जाएं. ड्रेसिंग सेंस, पर्सनैलिटी, ये सभी आपके सोशल सर्कल में नोटिस किया जाते हैं. ऑफिस के लिए आपको बेहद सोच समझकर अपने आउटफिट का चुनाव करना चाहिए. ऐसे में जानते हैं महिलाओं के लिए ऑफिस वेयर्स से जुड़ी कुछ ज़रूरी बातें जो आपको स्टाइलिश के साथ स्ट्रॉन्ग और कॉन्फिडेंट दिखाने में भी मदद करेगी.
प्लीटेड पैंट्स
अपने ऑफिस लुक को प्रोफेशनल बनाने के लिए इन दिनों प्लीटेड पैंट्स काफी ट्रेंड में है. ऑफिशियल गैदरिंग या मीटिंग के लिए यह लुक बिल्कुल परफेक्ट है.
जंपसूट और ब्लेजर
जंपसूट न केवल स्टाइलिश बल्कि बेहद कंफर्टेबल भी होता है. जंपसूट को आप ऑफिस में भी पहनकर जा सकती हैं. अपने जंपसूट लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए आप उसके साथ मैचिंग ब्लेजर भी कैरी कर सकती हैं.
कॉटन है बेस्ट
इसके साथ ही आप कोशिश करें कि सिंथेटिक या अन्य फैब्रिक की जगह कॉटन, लिनेन आदि कपड़ों का इस्तेमाल करें, ये कंफर्टेबल के साथ-साथ ज्यादा इंप्रेसिव लगेगा.
डेनिम भी है कमाल का ऑप्शन
किसी भी मौसम में आप डेनिम के कपड़ों का यूज कर सकती हैं. वैसे भी डेनिम कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. डेनिम जीन्स, शर्ट और कोट हमेशा से ही हर सीजन में ऑन रहते हैं. ज्यादा क्लासी लुक पाने के लिए आप ओवरसाइज डेनिम कोट वेयर करें.
ट्राउजर-शर्ट
अगर आपको फॉर्मल लुक कैरी करना पसंद है तो आप ट्राउजर और उसके साथ शर्ट कैरी कर सकती हैं. ध्यान रखें कि हाई वेस्ट ट्राउजर के साथ शर्ट को हमेशा टक इन करके ही पहनें. उसी से आपका लुक अच्छा दिखेगा.
फुटवियर को ना करें इग्नोर
अपने लुक के साथ आप अपने फुटवेयर्स पर भी बेहद ध्यान दें.आप फुटवेयर्स ब्रांड और क्वॉलिटी की लें, जो कंफर्टेबल हो और ऑफिस के ड्रेसेस के हिसाब से परफेक्ट हो.
साफ कपड़े पहनें
कई लोग 2 से 3 दिनों तक एक ही कपड़े पहनते रहते हैं या बिना धोए कपड़ों को रिपीट करते हैं. ऐसी गलती आप ना करें. इससे कपड़े तो गंदे नज़र आते हैं, आपका लुक भी खराब करते हैं.
यह भी पढ़ें: यंग गर्ल पर खूब जचेंगे Khushi Kapoor के ये Stylish आउटफिट्स, सहेली की शादी में पहनने के लिए लें Idea