Nita Ambani Handloom Saree: अगर आप भी शादी सीजन में हटके लुक पाना चाहती हैं तो नीता अंबानी की हैंडलूम साड़ियां बेस्ट ऑप्शन हैं. आइए देखते हैं नीता के बेस्ट हैंडलूम साड़ी लुक्स.
27 December, 2024
Nita Ambani Handloom Saree: देश के सबसे बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट मुकेश अंबानी की वाइफ नीता अंबानी अपनी खूबसूरती और स्टाइल के चलते हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. नीता का साड़ी कलेक्शन इतना शानदार होता है कि जैसे ही वह कोई साड़ी पहनती हैं तो उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो जाती हैं. बता दें कि नीता ज्यादातर हैंडलूम साड़ियां पहनना पसंद करती हैं. ऐसी साड़ियां आपको रॉयल और क्लासी लुक देने का काम करती हैं. यही वजह है कि साल 2024 में नीता अंबानी की हैंडलूम साड़ियां काफी ट्रेंड में रहीं. ऐसे में अगर आप भी शादी सीजन में हटके लुक पाना चाहती हैं तो नीता अंबानी की हैंडलूम साड़ियां बेस्ट ऑप्शन हैं. आइए देखते हैं नीता के बेस्ट हैंडलूम साड़ी लुक्स.
मल्टीकलर साड़ी
सिल्क फैब्रिक वाली इस मल्टीकलर साड़ी में नीता का स्वैग बेहद शानदार है. गोल्डन-पिंक बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने सेक्विन वर्क वाले मैचिंग ब्लाउज, हैवी झुमके और गजरे के साथ पेयर किया.
आयवरी साड़ी
आयवरी कलर की इस सिल्क साड़ी में नीता बेहद क्लासी नजर आ रही हैं. हैवी एम्ब्रॉयडरी बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग ब्लाउज, ग्रीन-सिल्वर ज्वेलरी और स्लीक हेयर बन के साथ कैरी किया.
यह भी पढ़ें: शादी में साल 2024 में ऑरेंज कलर ने खूब बिखेरा जलवा, आप भी ऐसे ट्रेंडी लहंगे पहनकर बटोरें सुर्खियां
लाल साड़ी
सिल्क फैब्रिक वाली इस सुर्ख लाल साड़ी में नीता की खूबसूरती कमाल है. गोल्डन थ्रेड वर्क वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग ब्लाउज, हैवी गोल्डन नेकपीस, मैचिंग ज्वेलरी और सटल मेकअप के साथ स्टाइल किया.
ब्लैक साड़ी
ब्लैक कलर की इस सिल्क साड़ी में नीता बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं. पत्ती डिजाइन थ्रेड वर्क वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग ब्लाउज, हैवी चांदबाली, सटल मेकअप और ओपन सेमी कर्ली हेयर स्टाइल के साथ पहना.
यह भी पढ़ें: दुल्हन सिलवाए ऐसे 5 फैंसी डिजाइनर ब्लाउज, दिखेंगी इतनी स्टाइलिश बॉलीवुड हसीनाएं भी लगेंगी फीकी
रॉयल ब्लू साड़ी
रॉयल ब्लू कलर की इस सिल्क साड़ी में बेहद रॉयल अंदाज में नजर आ रही हैं. गोल्डन वर्क वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग साड़ी, गोल्डन-ग्रीन चोकर, झुमके, लाइट मेकअप और व्हाइट फ्लार से बनी हेयर स्टाइल के साथ पेयर किया.
यह भी पढ़ें: Khushi Kapoor ने अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में पहने इतने खूबसूरत कपड़े, हर फंक्शन में दिखीं कमाल
यह भी पढ़ें: इंटरनेट पर सालभर छाए रहे Janhvi Kapoor के ये 5 खूबसूरत लहंगे, आप भी देखिए उनकी एक झलक