Home Lifestyle Chaitra Navratri Vrat Recipe: व्रत में आलू खा-खा कर हो गए हैं बोर ? तो बनाएं ये नई और खास हेल्दी रेसिपीज

Chaitra Navratri Vrat Recipe: व्रत में आलू खा-खा कर हो गए हैं बोर ? तो बनाएं ये नई और खास हेल्दी रेसिपीज

by Live Times
0 comment
Navratri Upvas Recipes

Chaitra Navratri Vrat Recipe: व्रत में रोजाना वही पुराने पकवान खाते-खाते आप थक जाते हैं, क्योंकि डेली कुछ नया और चटपटा खाने का मन करता है. तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं, क्योंकि आज आपको बताते हैं कुछ नई डिश जो आपके लिए होंगी बिल्कुल खास एकदम झक्कास.

Chaitra Navratri Vrat Recipe: नवरात्रि हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार होता है और कई भक्तजन उपवास रखते हैं. इन दिनों देवी दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा की जाती है, इन दिनों को बहुत ही शुभ माना जाता है. अब इतने लंबे व्रत के दौरान तरह-तरह की चीजें खाने का मन भी करता है और अगर आप भी इस नवरात्रि व्रत के दौरान कुछ चटपट कुछ नया खाना चाहते हैं तो इन डिश को ट्राई कर सकते हैं जो आपको बहुत मजेदार लगेगी.

Vrat Falahari Pizza Recipe - Live Times

व्रत वाला प‍िज्‍जा

व्रत में अगर आपको कुछ बाहर का खाने का मन हो और आप प‍िज्‍जा लवर है तो यह डिश आपके लिए ही है. जी हां सुनकर हैरानी हुई है न लेकिन आपको इसकी रेसिपी भी बताते हैं. खास बात तो यह है कि ये एक हेल्‍दी और टेस्‍टी ड‍िश है. इसे बनाने के ल‍िए सबसे पहले कुट्टू के आटे की रोटी या पराठा बना लें. इसके बाद इस पर पनीर को कद्दूकस कर लें और अपनी मनपंसद सब्‍जियाें (जिसे व्रत में खा सकते हैं) को काटकर पूरे में फैला दें. अब ऊपर से व्रत वाला नमक छ‍िड़क दें. इसके बाद इस रोटी को एक पैन में रखें, धीमी आंच पर ढककर पका लें और आपका पिज्जा तैयार है.

Vrat Idli Recipe - Live Times

इडली

आम दिनों में तो आप चावल और दाल से बनी इडली खूब खाते होंगे, लेकिन व्रत में भी आप इडली का स्वाद ले सकते हैं यह तो एकदम नया ही है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले आटे को दही में घोलकर गाढ़ा बैटर तैयार कर लें. फिर इसमें घ‍िसा हुआ अदरक, कटी हुई हरी म‍िर्च, नमक, काली म‍िर्च पाउडर, व्रत में खाए जाने वाले मसाले और कुछ सब्‍जियों को अच्छे से म‍िला लें. अब इसे 10 म‍िनट के ल‍िए रख दें. इसके बाद आप इडली पैन में बैटर डालें और 10 से 15 म‍िनट के ल‍िए अच्छे से स्‍टीम कर लें अब आपकी इडली तैयार है अब इसे आप इसका हरी चटनी और चाय के साथ मजा उठा सकते हैं.

Vrat Chilla Recipe - Live Times

चीला

अगर आपको इन उपवास के दौरान अपना वेट भी कम करना है और कुछ हल्का और टेस्टी खाना है तो सिंघाड़े के आटे का चीला आपके लिए बेस्ट है. इसके लिए सिंघाड़े के आटे के में दही और सेंधा नमक के साथ मिलाकर पतला सा घोल तैयार करें. अब तवा को गर्म कर लें, हल्का सा घी लगाएं और इस बैटर को डालकर अच्छे से सेक लें. अब आप इसे हरी चटनी के साथ खा सकते हैं जो स्वाद में भी मजेदार लगता है.

Vrat Dosa Recipe - Live Times

डोसा

साउथ इंडियन डिश अगर आपको भी बुहत पसंद है तो आप इसे बनाकर जरूर खाएं. इसे बनाने के लिए कुट्टू का आटे लें उसमें अरबी को उबालकर मिला लें और एर थोड़ा पानी डालकर पेस्ट बना लें. अब इसके बीच में आलू की फीलिंग भरकर सेक लें और डोसा तैयार है.

यह भी पढ़ें: अपनी नन्ही परी को दें लेटेस्ट डिजाइन के इयररिंग, आज देखें असली सोने से बनी खूबसूरत किड्स जूलरी

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00