Alia Bhatt Latest Front And Back Blouse Designs: आज हम आपके लिए आलिया भट्ट के ऐसे लेटेस्ट और गॉर्जियस ब्लाउज डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें शादी सीजन में पहनकर आप बेहद अट्रैक्टिव दिखेंगी.
15 December, 2024
Alia Bhatt Latest Front And Back Blouse Designs: आलिया भट्ट बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है. वह अपनी एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती और स्टाइल को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. आलिया वेस्टर्न से लेकर एथनिक आउटफिट में भी हसीन नजर आती हैं. खासकर एक्ट्रेस के साड़ी लुक्स तो बेहद कमाल के होते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए आलिया भट्ट के ऐसे लेटेस्ट और गॉर्जियस ब्लाउज डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें शादी सीजन में पहनकर आप बेहद अट्रैक्टिव दिखेंगी.
वी नेक ब्लाउज
हाल ही में राज कपूर की 100वीं वर्षगांठ में आलिया भट्ट ने साटन की ऑफव्हाइट साड़ी के साथ मैचिंग हाफ स्लीव्स वी नेक ब्लाउज कैरी किया था, जो सिंपल साड़ी को एक अट्रैक्टिव लुक दे रहा था. इस सिंपल ब्लाउज में साड़ी अच्छे से हाईलाइट हो रही थी, जिसमें आलिया बेहद गॉर्जियस नजर आ रही थीं.
लटकन वाला ब्लाउज
अगर आप हैवी साड़ी के साथ सिंपल ब्लाउज डिजाइन को टीमअप कर रही हैं तो आलिया भट्ट के इस रेड लहंगे से इन्सपिरेशन लेकर सकती हैं, जिसके साथ उन्होंने स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले मैचिंग ब्लाउज के बैक में हेमलाइन लटकन लगवाई है जिसमें वह बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: Latest Fancy Unique Blouse Design: सिंपल साड़ी में भी चार-चांद लगा देंगे, ब्लाउज के ये 5 फैंसी डिजाइन्स
पर्ल ब्लाउज डिजाइन
अगर आप सिंपल साड़ी के साथ ब्लाउज को हाईलाइट करना चाहती हैं तो आलिया भट्ट की तरह सिंपल बेज साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज के बैक पर पर्ल लटकन लगवाएं. ब्लाउज के बैक में बनी यह डिजाइन आपको बेहद यूनीक और टेंडी लुक देने का काम करती है.
हाफ स्लीव मोनोक्रोम ब्लाउज
अगर आप किसी स्पेशल ऑकेजन के लिए साड़ी पहन रही हैं तो आलिया भट्ट की शादी की साड़ी से इन्सपिरेशन ले सकती हैं, जिसमें उन्होंने गोल गले वाले हाफ स्लीव मोनोक्रोम यानी मैचिंग ब्लाउज को साड़ी के साथ पेयर किया. ब्लाउज के ऐसे डिजाइन आपको सिंपल और शानदार लुक देने का काम करते हैं.
यह भी पढ़ें: Backless Blouse Design: शादी सीजन में डोरीवाले ब्लाउज छोड़, पहनें ऐसे Trendy बैकलेस डिजाइन्स; मिलेगी अट्रैक्टिव लुक
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
अगर आप सिंपल साड़ी में हॉट दिखना चाहती हैं तो आलिया भट्ट की इस मस्टर्ड साड़ी से आइडिया ले सकती हैं, जिसमें उन्होंने सिंपल मैचिंग ब्लाउज को स्वीटहार्ट नेकलाइन और स्लीवलेस डिजाइन में सिलवाया. शादी सीजन में अगर आप साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज पहनेंगी तो आलिया की तरह खूबसूरत दिखेंगी.
यह भी पढ़ें: दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं ये 5 स्टाइलिश V नेक ब्लाउज डिजाइन्स, मिलेगी ट्रेंडी और एलिगेंट लुक
यह भी पढ़ें: Velvet Blouse Designs: वेलवेट ब्लाउज को इन 5 तरह की साड़ी के साथ करें मिक्स एंड मैच, मिलेगी रॉयल और क्लासी लुक