Home Lifestyle दोस्त की शादी में क्या पहने, तय करने में हो रही परेशानी? यहां देखें लड़कों के लिए कंप्लीट गाइड

दोस्त की शादी में क्या पहने, तय करने में हो रही परेशानी? यहां देखें लड़कों के लिए कंप्लीट गाइड

by Divyansh Sharma
0 comment
Mens Stylish Fashion For Wedding complete guide for boys

Mens Stylish Fashion For Wedding: अगर आपको शादी में शामिल होना है और आप परेशान है कि शादी में क्या पहने, तो हम कंप्लीट गाइड लेकर आए हैं.

Mens Stylish Fashion For Wedding: भारत में 15 दिसंबर से जारी खरमास 15 जनवरी को खत्म हो चुका है. इसके साथ ही 16 जनवरी से शुभ कार्यों और देश में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. इस महीने में 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26 और 27 जनवरी को शादी के लिए शुभ मुहूर्त है. इसके साथ ही अगर आपको परिवार के किसी सदस्य या अपने दोस्त की शादी में शामिल होना है और आप परेशान है कि शादी में क्या पहने, तो आपके लिए हम आपके लिए कंप्लीट गाइड लेकर आए हैं.

रोका

भारतीय शादी का सबसे पहली रस्म होती है रोका. यह शादियों का सबसे अहम हिस्सा है. शादी फिक्स हो जाने के बाद लड़के और लड़की के परिवार के लोग एक दूसरे को ने, मिठाइयां और गिफ्ट देते हैं. इस फंक्शन के लिए लोग ज्यादा सजते-संवरते नहीं है. ऐसे में आप इस फंक्शन में कैजुअल लुक में शामिल हो सकते हैं.

Mens Stylish Fashion For Wedding complete guide for boys

हालांकि, इसका बिल्कुल मतलब नहीं है कि आप फटी हुई जींस और सफेद स्नीकर्स पहनकर ही रोके शामिल हो जाएं. रोके के लिए आप काली शर्ट, ऑफ-व्हाइट पैंट को ब्राउन रंग के जूते और भूरे रंग की बेल्ट के साथ कंप्लीट कर सकते हैं. साथ ही आप एक काली स्टेनलेस स्टील की घड़ी को भी कैरी कर सकते हैं. यकीन मानिए इस फंक्शन में कैजुअल लुक में भी सबसे अलग दिखेंगे.

सगाई

भारतीय शादी का दूसरा अहम पड़ाव होता है सगाई. सगाई कुछ लोग दिन में करते है. वहीं, कुछ लोग रात में सगाई के फंक्शन को प्राथमिकता देते हैं. ऐसे में दोनों समय के लिए आपको अपनी तैयारी करनी पड़ेगी.

Mens Stylish Fashion For Wedding complete guide for boys

अगर दिन से समय सगाई है, तो आप सफेद शर्ट के साथ आसमानी नीले रंग का लिनन सूट आपके लिए परफेक्ट मैच होगा.

Mens Stylish Fashion For Wedding complete guide for boys

अगर आपका स्कीन टोन ब्लू नहीं है, तो काले या सफेद शर्ट के साथ क्रीम रंग का लिनन सूट पहनें. दोनों ही कंडिशन में आप भूरे रंग के जूते और भूरे रंग की बेल्ट कैरी करें. रात के लिए आप काले सूट के साथ काली टाई और सफेद या काली शर्ट चुन सकते हैं. इसके लिए आपको काले जूते पहने पड़ेंगे. वहीं, अपने लुक को सेमी-फार्मल रखने के लिए आप सफेद स्नीकर्स भी पहन सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बन जाएंगी कॉलेज की Katrina Kaif, बस पहने लें Rasha Thadani के ये 5 आउटफिट्स

हल्दी

हल्दी के फंक्शन के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है. आप सिर्फ एक सिंपल कुर्ता पायजामा पहन सकते हैं. हालांकि, पठानी कुर्ता पायजामा आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकता है.

Mens Stylish Fashion For Wedding complete guide for boys

पीले कुर्ते के अलावा सफेद या ब्लैक कुर्ता भी आप चुनव सकते हैं. हालांकि, फिर भी यह तय कर लें कि कुर्ता आपका थोड़ा पार्टी वियर हो और आधी आस्तीन वाला कुर्ता तो बिलकुल न पहनें.

संगीत

संगीत का फंक्शन लड़के और लड़की के लिए पारंपरिक होता है. ऐसे में आप चमकीले रंग के कुर्ते के एक नेहरू जैकेट कैरी करें. मैरून कुर्ता हर स्कीन टोन के लिए सबसे सुंदर हो सकता है.

Mens Stylish Fashion For Wedding complete guide for boys

शादी

शादी के लिए आपके पास दो विकल्प मौजूद हैं. इस फंक्शन में आप ट्रेडिशनल ड्रेस या सूट पहन सकते हैं. शेरवानी आपके लिए परफेक्ट हो सकता है. हालांकि, शेरवानी चुनते समय सावधान रहें, क्योंकि एक भी गलत आपको पूरे फंक्शन में जोकर बना सकता है. क्रीम या मैरून रंग के किसी शेड की शेरवानी आपके लिए सबसे परफेक्ट होगी.

Mens Stylish Fashion For Wedding complete guide for boys

वहीं, अगर आप सूट पहनना चाहते हैं, तो आपके लिए परफेक्ट फिट टक्सेडो से बेहतर कुछ भी नहीं है. सफेद शर्ट और सिंपल ब्लैक रंग का टक्स चुन सकते हैं.

Mens Stylish Fashion For Wedding complete guide for boys

यह भी पढ़ें: यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं Palak Tiwari के ये चिक ब्लाउज डिजाइन, आप भी पहनकर दिखेंगी सबसे अलग

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00