Home Lifestyle Mens Sherwani Design: शादी के लिए शेरवानी चुनने में हो रही है दिक्कत, देखें अपने लिए कंप्लीट गाइड

Mens Sherwani Design: शादी के लिए शेरवानी चुनने में हो रही है दिक्कत, देखें अपने लिए कंप्लीट गाइड

by Divyansh Sharma
0 comment
Mens Sherwani Design For Wedding Season 2025 complete guide Accessories stylish

Mens Sherwani Design For Wedding Season: लड़कों के लिए शेरवानी चुनना एक कठिन काम हो सकता है. ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं कंप्लीट गाइड.

Mens Sherwani Design For Wedding Season: पूरे देश में इस समय शादियों का सीजन चल रहा है और जब भी शादियों की बात आती है, तब दुल्हन के पास तो बहुत सारे ऑप्शन होते हैं, लेकिन बेचारे लड़के सही कपड़े चुनने के लिए परेशान हो जाते हैं. आजकल दूल्हे के लिए कई तरह के कपड़े मार्केट में मौजूद हैं, लेकिन सबसे लोकप्रिय शादी का पहनावा है शेरवानी.

अपने डिजाइन के साथ शेरवानी लड़कों के लिए हमेशा से बेस्ट ऑप्शन बनी हुई है. मार्केट में इतने सारे अलग-अलग स्टाइल और डिजाइन मौजूद हैं कि लड़कों के लिए सही शेरवानी चुनना एक कठिन काम हो सकता है. ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं कंप्लीट गाइड, जिससे आप अपनी खुद की शादी या किसी दोस्त या परिवार की शादी में सबसे हैंडसम लगेंगे.

शेरवानी का इतिहास

Mens Sherwani Design For Wedding Season 2025 - Live Times

आपको बता दें कि शेरवानी पहने का चलन काफी पुराना है. यह भारतीय इतिहास में गहराई से भी जुड़ा हुआ है. इसे किसी समय में अचकन भी कहा जाता था. यह एक समय में राजाओं का काफी फेवरेट ड्रेस था, लेकिन हाल के समय में शेरवानी के कई डिजाइन मार्केट में आ गए हैं, जो लड़कों की शादी में शाही शान और सोफिस्टिकेशन का प्रतीक बन गई है.

कढ़ाई शेरवानी डिजाइन


Mens Sherwani, A complete guide -  Live Times

शादी में ज्यादातर कढ़ाई वाली शेरवानी लग-अलग स्टाइल और डिजाइन में आती है. इन पर अलग-अलग बुनाई की गई है. कढ़ाई वाली शेरवानी आकर्षण को दिखाती है. साथ ही शादी के लिए एकदम सही है.

फ्लोरल शेरवानी डिजाइन

Mens Sherwani Design For Wedding -  Live Times

फ्लोरल शेरवानी इस समय काफी ट्रेंड में है. फ्लोरल शेरवानी अपने आराम, स्टाइल और परंपरा के सही मिक्सचर को दिखाती है. अगर आप अपनी शादी में फ्लोरल प्रिंट वाली शेरवानी पहनते हैं, तो आप यकीन मानिए शादी में शाही लुक में नजर आएंगे.

सिल्क शेरवानी डिजाइन

Sherwani for Men's Design for Wedding 
 - Live Times

रेशमी कपड़े से बनी सिल्क शेरवानी दुल्हे के लिए लक्जरी और सोफिस्टिकेशन का बेस्ट कलेक्शन है. यह शेरवानी सिंपल लुक में शोवर लुक दुल्हे को देती है. साथ ही सिल्क के कपड़े पर जटिल कढ़ाई और बारीकी से सजी, डायडेम की शेरवानी आपके शादी को और भी बेहरत बना सकती है.

रॉ सिल्क शेरवानी डिजाइन

Silk Sherwani for men's - Live Times

रॉ सिल्क शेरवानी दुल्हे के लिए सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. इसे काफी बारीकी से तैयार किया जाता है. प्रीमियम रॉ सिल्क फैब्रिक से हाथ से बनी शेरवानी शादी के लिए शानदार लुक देती है. इस रॉ सिल्क शेरवानी के जरिए आप अपनी शादी को और भी यादगार बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: दोस्त की शादी में क्या पहने, तय करने में हो रही परेशानी? यहां देखें लड़कों के लिए कंप्लीट गाइड

इंडो-वेस्टर्न शेरवानी डिजाइन

Indo Western Men's Sherwani for Men - Live Times

लड़कों के लिए एथनिक कपड़े पुराने समय से चले आ रहे हैं, जो आज के समय में दूल्हे के लिए कई विकल्प दे रहे है. लड़के आज के समय में दुल्हे और दुल्हे के भाई और दोस्त काफी ज्यादा इंडो-वेस्टर्न शेरवानी डिजाइन पसंद कर रहे हैं. शेरवानी को धोती, सलवार, चूड़ीदार या यहां तक कि ट्राउजर के साथ कैरी कर रहे हैं. रंगों और पैटर्न के मामले में फ्लोरल डिजाइन और हल्के शेड सबसे ज्यादा चलन में हैं.

शेरवानी के साथ एक्सेसरी

Mens Sherwani with Accessories - Live Times

इसके आप अलावा ओम्ब्रे मैजिक, लखनवी चिकन को भी प्रेफरेंस दे सकते हैं. साथ ही शादी के दिन सबसे अच्छा दिखने के लिए आप ट्रेंडी रंग और पैटर्न को चुने. शादी के लिए दूल्हे के लिए सही शेरवानी चुनना वाकई बहुत जरूरी है, क्योंकि यह सिर्फ अच्छा दिखने के बारे में नहीं है; यह अच्छा महसूस करने के बारे में भी है. सही फिट आपको स्मार्ट और स्टाइलिश दिखाती है. इसके अलावा पगड़ी शेरवानी के लिए बेहतरीन एक्सेसरी है. शेरवानी के साथ मैचिंग पगड़ी पहनना और ब्रोच और पिन को कैरी करना आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकता है. दूल्हे के पहनावे को कंप्लीट करने के लिए जूतियां सबसे जरूरी हैं.

यह भी पढ़ें: हर दुल्हन के पास होनी चाहिएं Pooja Sawant जैसी ये 5 ट्रेडिशनल साड़ियां, ससुराल में बन जाएंगी सबकी फेवरेट

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00