Home Lifestyle Mango Lassi Recipe: गर्मियों में सिंपल लस्सी पीते-पीते हो गए हैं बोर, तो बनाएं मैंगो से बनी ये 5 खास लस्सी

Mango Lassi Recipe: गर्मियों में सिंपल लस्सी पीते-पीते हो गए हैं बोर, तो बनाएं मैंगो से बनी ये 5 खास लस्सी

by Shilpi
0 comment
Mango Lassi Recipe

Mango Lassi Recipe: गर्मी आते ही सबकी ध्यान कुछ हल्का और ठंडा पीने का मन करता है और ऐसे में ठंडी-ठंडी लस्सी मिल जाए तो मजा ही आ जाता है. अब सिंपल लस्सी तो आपने बचपन से ही पी होंगी लेकिन आज हम लाए हैं एक यूनीक लस्सी.

Mango Lassi Recipe: गर्मी आते ही हर जगह आपको रसीले आमों की भरमार देखने को मिलने लगती है. फलों का राजा कहे जाने वाले आम से आप लस्सी भी बना सकते हैं ये तो काफी अलग है. लोग अलग-अलग तरीके से आम के स्वाद का मजा लेते हैं और इसे खाते हैं. कोई मैंगो शेक बनाता है तो कोई आइस्क्रीम लेकिन, इस मौसमी फल का आनंद लेने के और भी कई बेहतरीन तरीके हैं. बता दें कि मैंगो लस्सी भी एक शानदार रेसिपी है, जिसे अलग-अलग तरीकों से तैयार किया जा सकता है. यह आपके शरीर को हाइड्रेट करने में मदद करता है और दही के साथ इसका सेवन करने से गर्मी के मौसम में आपको स्वस्थ रखने में मदद मिलती है. अगर आप भी मैंगो के शौकीन हैं, तो ऐसे बनाइए मैंगो से बनाई जाने वाली ये 5 रेसिपी.

Mango Mint Lassi recipe

मैंगो मिंट लस्सी

इस लस्सी को बनाने के लिए सबसे पहले आप 1 कप आम का गूदा, 2 कप दही, 4-6 पुदीने की पत्तियां, शहद या मेपल सिरप और कुछ बर्फ टुकड़ों को साथ में अच्छी तरह से मिक्स कर लें. आपकी कोल्ड मैंगो मिंट लस्सी तैयार है अब आप इसे पी सकते हैं.

Mango Turmeric Lassi recipe

आम हल्दी लस्सी

हल्दी और आम दोनों ही आपके शरीर के लिए काफी अच्छे होते हैं. इस लस्सी को बनाने के लिए आपको 1 कप आम का गूदा, 2 कप दही, शहद के साथ 1 चम्मच हल्दी लें. इन सभी चीजों को एक साथ मिलाएं और इसे अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें. अब इसे ठंडा-ठंडा परोसें और स्वाद लें.

Mango Strawberry Lassi recipe

मैंगो स्ट्रॉबेरी लस्सी

अगर आप भी स्ट्रॉबेरी के शौकीन हैं और आम के साथ इसका मजा उठाना चाहते हैं तो बनाएं मैंगो स्ट्रॉबेरी लस्सी. इसे बनाने के लिए 2-5 स्ट्रॉबेरी को 1 कप आम के गूदे, 2 कप दही, शहद और बर्फ के साथ मिलाएं. इस मिश्रण को ब्लेंडर में अच्छी तरह से मिक्स कर लें और ये लस्सी तैयार है.

Mango Chia Seeds Lassi recipe


मैंगो चिया सीड्स लस्सी

चिया सीड्स आजकल कई लोग कई तरह से सेवन करते हैं. इसे बनाने के लिए आपको 2 चम्मच चिया सीड्स को पानी में भिगोना है और इसे 1 कप आम के गूदे, 2 कप दही, शहद और बर्फ के साथ मिला लेना है. अब इस मिश्रण को ब्लेंडर में अच्छी तरह मिक्स कर लें और आपकी मैंगो चिया सीड्स लस्सी तैयार है.

Mango walnut lassi recipe

आम अखरोट लस्सी

आम अखरोट लस्सी को बनाने के लिए 5 से 8 अखरोट को पानी में भिगो दें. फिर इसमें 1 कप आम का गूदा, 2 कप दही, शहद और दालचीनी पाउडर मिला लें और ताजा-ताजा इसका आनंद लें.

यह भी पढ़ें: नोरा फतेही से मलाइका अरोड़ा तक कैसे रहती हैं ये एक्ट्रेसेस इतनी फिट, जाने लें आप भी जीरो फिगर का राज

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00