Mahira Khan Statement Earrings: नवरात्रि के शुभ दिन शुरू हो चुके हैं. ऐसे में आपके लिए माहिरा खान का खूबसूरत इयररिंग कलेक्शन लाए हैं. इन्हें आप अपने सूट और साड़ियों के साथ पेयर कर सकती हैं.
31 March, 2025
Mahira Khan Statement Earrings: अपने खूबसूरत सूट्स और साड़ियों के साथ कौन से इयररिंग्स पहने, यही सोच रही हैं? अब आपको इसके लिए ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि आज आपके लिए पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का स्टनिंग इयररिंग कलेक्शन लेकर आए हैं. इन स्टेटमेंट इयररिंग्स को आप अपने हैवी सूट, साड़ी और लहंगे के साथ पेयर करेंगी तो आपका रूप और निखर जाएगा. खास बात ये ही आपको इस तरह के इयररिंग्स आसानी से मार्केट और ऑनलाइन मिल जाएंगे.

ट्रेडिशनल इयररिंग
अनारकली सूट में माहिरा खान की खूबसूरती पर आप भी फिदा हो जाएंगे. उन्होने पेस्टल कलर के डिजाइनर सूट को गोल्डन और ग्रीन ट्रेडिशनल इयररिंग के साथ पेयर किया.

पर्ल स्टड
पीले रंग की साड़ी को माहिरा खान ने फुल स्लीव प्रिंटेट ब्लाउज के साथ पहना. हरी चूड़ियां और पर्ल स्टड एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगा रहे थे. आप भी माहिरा की तरह एलिगेंट लुक हासिल कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः अनारकली सूट के साथ बनाए ऐसे खूबसूरत हेयरस्टाइल, एलिगेंट लुक के साथ फंक्शन में हो जाएंगी मशहूर

सिल्वर झुमका
मार्केट में अलग-अलग डिजाइन के सिल्वर झुमकों की भरमार है. आप इन्हें अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकती हैं. आप भी अपने सूट को खूबसूरत सिल्वर झुमके के साथ पहनेंगी तो और प्यारी लगेंगी.

चांदबाली
चांदबालियों का फैशन कभी पुराना नहीं होता. खासतौर से अनारकली सूट के साथ लड़कियां इन्हें आज भी पहनना पसंद करती हैं. आप भी माहिरा खान जैसी खूबसूरत चांदबाली को अपने कलेक्शन में शामिल करें.

इयरकफ झुमकी
काले सूट पर इयरकफ झुमकी गजब लग रही हैं. आप भी माहिरा खान की तरह अपने ब्लैक सूट के साथ इस तरह का लुक क्रिएट कर सकती हैं.

डायमंड स्टड्स
इंडो वेस्टर्न साड़ी में और ग्लैमरस दिखने के लिए आप भी बिग डायमंड स्टड्स पहन सकती हैं. माहिरा खान का ये लुक आप भी इस वेडिंग सीजन क्रिएट कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः सिंपल कुर्ता छोड़कर बनवा लें ये फैंसी डिजाइन, खूबसूरत पैटर्न जरूर करेंगे आप पर सूट