Loose Printed Salwar Kurti Set: लूज सलवार कुर्ता सेट आपको गर्मियों में भी कूल रखेंगे. यही वजह है कि आज आपके लिए उन्हीं के लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं.
10 April, 2025
Loose Printed Salwar Kurti Set: गर्मियों के मौसम में लूज कपड़े काफी अच्छे लगते हैं. यही वजह है कि गर्मी आने से पहले ही मार्केट में लड़कियों के लिए लूज सलवार कुर्ता सेट भी ट्रेंड करने लगते हैं. ऐसे में अगर आपको भी समर सीजन में कूल रहना है तो एक बार लेटेस्ट डिजाइन वाले लूज कुर्ता सेट पर नजर डाल लें. इस तरह के कॉटन सूट आपको गर्मी से राहत तो देंगे ही, साथ ही स्टाइलिश भी दिखाएंगे.

पाकिस्तानी सूट
पाकिस्तानी सूट भारत में भी खूब खरीदे जाते हैं. अगर आपको भी पाकिस्तानी सूट पहनना पसंद हैं तो इस तरह का लूज फिटिंग वाला सेट खरीद लें. इसे आप किसी लाइट फंक्शन में भी कैरी कर सकती हैं.

चिकनकारी सूट
कॉटन के चिकनकारी सूटों से बेहतर भला गर्मियों के लिए क्या हो सकता है. यहां हानिया आमिर भी पेस्टल कलर के चिकनकारी सूट में बहुत क्यूट दिख रही हैं.

कॉलर कुर्ता सेट
कॉलर वाले कुर्ते भी वापस से फैशन में आ चुके हैं. अगर आपको भी ये पसंद हैं तो हानिया आमिर की तरह अपने सूट लुक को स्टाइल कर सकती हैं.

कढ़ाई वाले सूट
गर्मियों में स्टाइलिश और कंफर्टेबल रहने के लिए आप भी पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर जैसे कढ़ाई वाले कॉटन सूट पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः त्योहार से लेकर शादी के फंक्शन में पहने Sanjana Batra जैसे इयररिंग, हर लुक में मिलेगी डिजाइनर वाली फील

प्रिंटेड कुर्ता सेट
हानिया आमिर लाल रंग के प्रिंटेड कॉटन कुर्ता सेट में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. गर्मी के मौसम में फुल स्लीव सूट्स आपको टैनिंग से भी बचाएंगे.

कॉटन सूट
गर्मियों के मौसम के लिए अगर आपकी भी पसंद कॉटन सूट ही हैं तो एक बार हानिया आमिर पर डालिएं. उनके जैसे प्रिंटेड कॉटन सूट आपको हर महफिल में हिट करवा देंगे.
यह भी पढ़ेंः ब्रालेट ब्लाउज पहनकर साड़ी और लहंगे में लगेंगी गजब, नई नवेली दुल्हन के लिए परफेक्ट रहेंगे सब