लंबे और घने बाल पाने के लिए लोग महंगी डाइट और स्किन केयर प्रोडक्ट्स आदि का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इनके मनचाहे रिजल्ट मिल पाना हर वक्त संभव नहीं हो पाता है. ऐसे में कुछ आसान घरेलू नुस्खों का सहारा ले सकते हैं.
22 March 2024
Tips to get long and thick hair: बाल खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करते हैं इसलिए हर कोई लंबे और घने बालों की ख्वाहिश करता है. ऐसे बाल पाने के लिए लोग महंगी डाइट और स्किन केयर प्रोडक्ट्स आदि का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इनके मनचाहे रिजल्ट मिल पाना हर वक्त संभव नहीं हो पाता है. ऐसे में लंबे और घने बालों की चाहत को पूरा करने के लिए कुछ आसान घरेलू नुस्खों का सहारा ले सकते हैं. चलिए जानते हैं बालों को लंबा और घना बनाने सिंपल के टिप्स.
बालों को लंबा-घना बनाने के आसान टिप्स
- बालों को घना और लंबा बनाने के लिए ऑयलिंग बेहद जरूरी है. ऐसे में आप सरसों, ऑलिव, कोकोनट, बादाम या फिर अरंडी का ऑयल लगा सकते हैं.
- प्याज में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं. ऐसे में अगर आप बालों में प्याज का रस लगाते हैं तो इससे जड़े मजबूत होती हैं जिससे हेयर ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है.
- बालों को लंबा और घना बनाने के लिए 1 चम्मच मेथी दाना पाउडर में 5-6 चम्मच प्याज का रस और 2 चम्मच दही मिलाकर लगाएं. इससे बालों को हेल्दी बनाने में मदद मिलती है.
- हेल्दी बालों के लिए पोषक तत्वों से भरपूर डाइट लेना बेहद जरूरी है. इससे बाल मजबूत बनते हैं जिससे हेयर थिकनेस को बढ़ावा मिलता है.
- अगर आप लंबे और घने बाल पाना चाहते हैं तो बालों को कंघी करने के लिए नीम की लकड़ी का ब्रश उपयोग करें.
- पर्याप्त नींद लें और स्ट्रेस लेने से बचें. इससे हार्मोन इम्बैलेंस होते हैं जिससे बाल झड़ने की समस्या होती है.
Disclaimer: ये खबर सिर्फ आपको जागरूक करने के लिए लिखी गई है. इसके लिए घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारी की मदद ली गई है. अपनी स्किन और सेहत के लिए कोई नुस्खा आजमाने से पहले कृप्या डॉक्टर्स की सलाह लें.
यह भी पढ़ें: डैंड्रफ का इलाज करता है नारियल पानी, बस ऐसे करें यूज