Latest Trendy Suit sleeves Designs: अलग-अलग तरह के स्लीव्स डिजाइन आपके सिंपल सूट को ट्रेंडी लुक दे सकते हैं. आज आपके लिए लेटेस्ट स्लीव डिजाइन वाले पाकिस्तानी सूट लेकर आए हैं.
22 January, 2025
Latest Trendy Suit sleeves Designs: सिंपल सूट हो या फिर ब्लाउज स्टाइलिश स्लीव के साथ उन्हें ट्रेंडी बनाया जा सकता है. ऐसे में अगर आप भी एक ही तरह के सूट पहन पहनकर बोर हो चुकी हैं तो ट्रेंडी स्लीव डिजाइन पर एक नजर डाल लें. ये पाकिस्तानी सूट जब आप पहनेंगी तो किसी अप्सरा से कम नहीं लगेंगी.
पफ स्लीव
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का बेबी पिंक कलर का सूट पफ स्लीव के साथ बहुत ही अच्छा लग रहा है. आप भी इस तरह से अपने सिंपल सूट को डिजाइनर लुक दे सकती हैं.
एंब्रॉयडेड स्लीव
अपने सूट को क्लासी लुक देने के लिए आप भी एंब्रॉयडेड स्लीव बनवा सकती हैं. ऐसे सूट आपको एलिगेंट लुक देते हैं. आप हानिया आमिर के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं.
लेस वर्क
सूट के दुपट्टे या स्लीव्स पर लेस वर्क काफी खिलता है. इस तरह की स्लीव्स आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेंगी. आप भी हानिया आमिर की तरह अपने लुक को स्टाइल कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः हर दुल्हन के पास होनी चाहिएं Pooja Sawant जैसी ये 5 ट्रेडिशनल साड़ियां, ससुराल में बन जाएंगी सबकी फेवरेट
चूड़ीदार स्लीव
अनारकली सूट काफी वक्त से ट्रेंड में हैं. आप भी इनका शौक रखती हैं तो माहिरा खान की तरह चूड़ीदार स्लीव बनवाएं. ये आपके लुक में रॉयल टच देने का काम करेंगी.
लूज स्लीव विद कट
पाकिस्तानी एक्ट्रेस इकरा अजीज इस ब्लैक एंड व्हाइट सूट में गजब लग रही हैं. लूज कट क्लीव ने उनके सूट को और क्लासी लुक देने का काम किया. आप भी इकरा की तरह सूट डिजाइन करवा सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः नीली-पीली साड़ियों की बढ़ जाएगी कीमत, जब साथ में पहनेंगी हरी चूड़ियों के ये सेट