Latest Chooda Design: अगर आपको भी चूड़िया पहनने का शौक है और बैंगल्स खरीदने का मन बना रही हैं तो पहले इन लेटेस्ट ट्रेंड्स पर नजर डाल लें.
18 January, 2025
Latest Chooda Design: ये सच है कि लड़कियों को तैयार होने में काफी समय लगता है. वैसे भी उनके श्रृंगार में बहुत सी चीजें शामिल होती हैं. सिर से लेकर पैर तक वो खुद को सजाती हैं. ऐसे में चूडियों के बिना भी लड़कियों का सजना सवरना अधूरा रहता है. चूड़ियां उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती हैं. वहीं, अगर आप भी बैंगल्स खरीदने का मन बना रही हैं तो एक बार इन लेटेस्ट ट्रेंड्स पर नजर जरूर डाल लें. ये आपके लुक को और खूबसूरत बनाने का काम करेंगे.
मल्टी कलर बैंगल्स
मल्टी कलर बैंगल्स हर रंग के आउटफिट पर मैच करते हैं. इनके लिए आपको किसी खास रंग की ड्रेस पहनने की जरूरत नहीं होती. मल्टी कलर चूड़ियां आसानी से हर मार्केट में मिल भी जाती हैं.
हैवी चूड़ा
अपनी शादी में लगभग हर दुल्हन चूड़ा पहनती है. चूड़े के बिना उनका ब्राइडल लुक पूरा नहीं होता. कुछ लड़कियां तो शादी के साल भर बाद तक चूड़ा पहनती हैं. अगर आप भी दुल्हन बनने वाली हैं तो इस तरह का हैवी चूड़ा ट्राई कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः पति के साथ सास भी उतारेंगी नजर, अगर पहन लीं Pooja Hegde जैसी की खूबसूरत साड़ियां
ग्लास बैंगल्स
कांच की चूड़ियों का फैशन कभी नहीं जाता. ये चूड़ियां सस्ती होती हैं मगर आपके सिंपल से लुक में भी रॉयल टच दे देती हैं. आप भी अपने सूट या साड़ी के साथ मैच करती हुई कांच की चूड़ियां पहन सकती हैं.
सिंपल चूड़ा
आज कल लड़कियों को सिंपल चीजें ज्यादा पसंद आती हैं. ऐसे में बहुत सी दुल्हन अपने वेडिंग डे के लिए सिंपल और लाइट चूड़ा पहनना पसंद करती हैं.
अलग रंग का चूड़ा
आज कल जैसे दूल्हा और दुल्हन अपने आउटफिट मैच करते हैं. वैसे ही दुल्हन अपने ब्राइडल लहंगे के साथ चूड़े का रंग मैच करती हैं. इन दिनों मार्केट में अलग-अलग कलर के चूड़े काफी ट्रेंड कर रहे हैं. आप भी अपने आउटफिट से मैच करता हुआ कलर पहनकर अपने लुक को और शानदार बना सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः Warina Hussain की तरह दिखना है खूबसूरत? तो ब्राइड्समेड्स पहने ये रॉयल लहंगे, महफिल में दिखेंगी सिर्फ आप