Latest Fancy Unique Blouse Design: आज हम आपके लिए कुछ डिजाइनर ब्लाउज के कुछ शानदार कलेक्शन लेकर आए हैं, जो आपकी लुक में चार-चांद लगा देंगे.
04 December, 2024
Latest Fancy Unique Blouse Design: साड़ी का लुक निखरकर तभी आता है, जब ब्लाउज एक शानदार तरीके से सिलवाया हो. कई बार तो स्टाइलिश और ट्रेंडी ब्लाउज के साथ सिंपल साड़ी भी डिजाइनर दिखने लगती है. अगर आप किसी करीबी की शादी अटैंड करने जा रही हैं तो डोरी-लटकन और बैकलेस ब्लाउज डिजाइन्स लुक को बेहद बोरिंग बना देंगे. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ डिजाइनर ब्लाउज के कुछ शानदार कलेक्शन लेकर आए हैं, जो आपकी लुक में चार-चांद लगा देंगे.
यूनिक ब्लाउज डिजाइन
अगर आप हैवी सिल्क साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो बैक के यूनीक डिजाइन वाला ब्लाउज पहन सकती हैं. ऐसे ब्लाउज डिजाइन्स आपको डिजाइनर और यूनीक लुक अचीव करने में मदद करेंगे. अगर आप डोरी लटकन वाले ब्लाउज पहनकर बोर हो गई हैं तो ये ब्लाउज डिजाइन एकदम परफेक्ट है.
चोली कट ब्लाउज डिजाइन
चोली कट ब्लाउज डिजाइन आजकल बहुत ट्रेंड में हैं. लहंगा हो या साड़ी ऐसे ब्लाउज डिजाइन हर लिबाज के साथ बेहद ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक देते हैं. अगर आप किसी स्पेशल दिन पर साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो चोली कट ब्लाउज डिजाइन आपको ब्यूटीफुल और स्टाइलिश लुक देने का काम करेंगे.
यह भी पढ़ें: Fashion Tips: हर महिला के वॉर्डरोब में जरूर होने चाहिए ऐसे 5 तरह के ब्लाउज, मिलेगी परफेक्ट लुक
डबल डोरी ब्लाउज डिजाइन
अगर आप डोरी वाले ब्लाउज डिजाइन बेहद पसंद करती हैं तो डायमंड शेप के बैक ब्लाउज डिजाइन आपको ट्रेंडी लुक देने का काम करेंगे. दो डोरियों से मिलकर बने डायमंड कट शेप डिजाइन्स आपको बेहद यूनीक और स्टाइलिश लुक अचीव करने में मदद करते हैं.
डिजाइनर ब्लाउज पीस
अगर आप किसी खास अवसर के लिए ब्लाउज स्टिच करा रही हैं तो ब्लाउज की बैक पर मैचिंग शीयर लेस का इस्तेमाल करके डिजाइन क्रिएट कराएं. ऐसे ब्लाउज पीस आपको यूनीक और स्टाइलिश लुक देने के लिए परफेक्ट च्वाइस साबित हो सकते हैं.
हार्ट शेप ब्लाउज डिजाइन
अगर आप ब्लाउज की बैक पर हार्ट शेप या पान के पत्ते जैसा डिजाइन बनवाती हैं तो इससे साड़ी में आपको खूबसूरत और यूनीक लुक पाने में मदद मिलेगी. ऐसे ब्लाउज डिजाइन्स हैवी डिजाइनर साड़ी के साथ बेस्ट लुक देते हैं. इसके साथ ही ऐसे ब्लाउज आपको कम्फर्ट का भी एहसास कराते हैं.
यह भी पढ़ें: साड़ी-लहंगे में Sreeleela नहीं लगतीं किसी महारानी से कम, रॉयल लुक देख हर कोई कहेगा वाह! क्या बात है
यह भी पढ़ें: Backless Blouse Design: शादी सीजन में डोरीवाले ब्लाउज छोड़, पहनें ऐसे Trendy बैकलेस डिजाइन्स; मिलेगी अट्रैक्टिव लुक