Fancy Kurta Design: अगर आप नया सूट या कुर्ती बनवाने जा रही हैं तो पहले एक नजर लेटेस्ट ट्रेंड पर डाल लें. ये फैंसी कुर्ते आपको स्टाइलिश दिखाने के साथ-साथ कंफर्टेबल भी रखेंगे.
31 March, 2025
Fancy Kurta Design: सूट सिलवाने या फिर खरीदने से पहले ज्यादा डिजाइन दिमाग में नहीं आते. यही वजह है कि लगभग हर लड़की बार-बार एक जैसी कुर्ती या सूट सेट बनवा लेती है. हालांकि, टाइम-टाइम पर कुर्ती का फैशन भी बदलता रहता है. यही वजह है कि आज आपके लिए एकदम लेटेस्ट डिजाइन और ट्रेंड में रहने वाले कुर्ते और सूट सेट लेकर आए हैं. इस तरह के सूट और कुर्ते आपको रेडीमेड भी आसानी से मिल जाएंगे.

प्रिंटेड कुर्ता सेट
गर्मियों के मौसम में कॉटन फैब्रिक से बेहतर कुछ नहीं होता. ऐसे में आप भी इस तरह का प्रिंटेड कॉटन कुर्ता सेट पहनकर समर सीजन में भी स्टाइलिश लग सकती हैं.

फ्रंट स्लिट कुर्ता सेट
फ्रंट स्लिट कुर्ता सेट अभी भी ट्रेंड कर रहे हैं. अगर आप रेगुलर कुर्ती पहन पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इस बार इन कुर्ती सेट्स को ट्राई कर सकती हैं.

कॉलर वाला कुर्ता
गर्मियों में टेनिंग से बचने के लिए आप कॉलर वाले कॉटन कुर्ते भी पहन सकती हैं. इस तरह के पेस्टल कलर गर्मियों में आपको फ्रेश लुक देंगे. ये काफी स्टाइलिश भी लगते हैं.
यह भी पढ़ेंः फिर लौट आया फर्शी सलवार सूट का फैशन, इन पाकिस्तानी हसीनाओं की तरह पहनकर आप भी मनाएं जश्न

स्लीवलेस कुर्ता सेट
गर्मियों के मौसम में हर लड़की स्टाइलिश दिखना चाहती है और कंफर्टेबल भी रहना चाहती है. अगर आप भी यही चाहती हैं तो इस तरह का स्लीवलेस कॉटन सूट पहन सकती हैं.

हाई स्लिट कुर्ता
हाई स्लिट कुर्ता सेट भी गर्मियों के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है. आप इन्हें अपने डिजाइन से कहकर सिलाव भी सकती हैं. इसके अलावा मार्केट में तो ऐसे कुर्ते सेट की भरमार है ही.

कुर्ता विद पॉकेट
पॉकेट वाले कुर्ते इन दिनों खूब पसंद किए जाते हैं. ज्यादातर लड़कियां जेब वाले कुर्ता सेट पहनना चाहती हैं. फोन के साथ-साथ आप इनमें अपना छोटा मोटा सामान रख सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः अनारकली सूट के साथ बनाए ऐसे खूबसूरत हेयरस्टाइल, एलिगेंट लुक के साथ फंक्शन में हो जाएंगी मशहूर