Latest Ruffel Blouse Design: आज हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट रफल्ड ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं जिन्हें पहनकर आप सस्ती साड़ियों में भी किसी क्वीन से कम नहीं लगेंगी.
19 January, 2025
Latest Ruffel Blouse Design: किसी भी फंक्शन में अगर आप सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो सिंपल ब्लाउज की जगह कुछ हटके आउटफिट पहने. वैसे शादी हो या कोई त्योहार लड़कियां ट्रेडिशनल लुक ही कैरी करना पसंद करती हैं. ऐसे में अगर आप भी सिंपल ब्लाउज की जगह रफल्ड स्लीव या जरा हटके डिजाइन चुनेंगी तो सस्ती साड़ियों में भी किसी हीरोइन से कम नहीं लगेंगी.
रफल्ड स्लीव
आपने अब तक रफल्ड साड़ी तो जरूर पहनी होगी. ये पहनने में जितनी कंफर्टेबल होती है देखने में उतनी ही स्टाइलिश. हालांकि, ब्लाउज के साथ लोग कम ही एक्सपेरिमेंट करते हैं. लेकिन अगर आप भी अपनी सिंपल साड़ी को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो इस तरह का रफल्ड ब्लाउज सिलवा सकती हैं.
टिश्यू रफल्ड ब्लाउज
आप भी मीरा राजपूत की तरह सिंपल साड़ी को रफल्ड ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं. इस तरह के ब्लाउज कॉटन साड़ियों के साथ भी बहुत अच्छे लगते हैं.
क्लोज नेक
एक्ट्रेस रुबीना दिलैक अपने स्टाइल और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने एक क्लोज नेक रफल्ड ब्लाउज के साथ अपनी ब्लैक सीक्वेंस साड़ी को पेयर किया था. ब्लैक ब्यूटी बनकर एक्ट्रेस ने फैन्स का खूब दिल जीता.
यह भी पढ़ेंः चौड़े कंधे वाली लड़कियों के लिए बेस्ट हैं ये Sleeve Designs, ब्लाउज या सूट सिलवाने से पहले देख लें एक बार
डीप नेक रफल्ड
रुबीना ने अपनी प्लेन ब्लू कलर की शिफॉन साड़ी को डीपनेक रफल्ड ब्लाउज के साथ स्टाइल किया. आप भी अपनी प्लेन साड़ी को इस तरह के ब्लाउज के साथ ग्लैमरस लुक दे सकती हैं.
व्हाइट नेट
एक्ट्रेस सुरभि चांदना ने अपनी सिंपल प्रिंटेड जॉर्जट साड़ी को एक क्लासी व्हाइट रफल्ट ब्लाउज के साथ स्टाइल किया. नेट की डिटेलिंग के साथ उनका ब्लाउज काफी अच्छा लग रहा है.
फुल स्लीव रफल्ड
अगर आप भी अपनी लाइट वेट सिंपल साड़ी को डिजाइनर लुक देना चाहती हैं तो हिना खान की तरह उसे रफल्ड फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पहने. हिना ने बेल्ड के साथ अपनी इस लाइट ग्रीन साड़ी को स्टाइल किया था.
यह भी पढ़ेंः 82 की उम्र में फिट रहने के लिए Amitabh Bachchan फॉलो करते हैं ये रुटीन, जानें डाइट से लेकर एक्टर का वर्कआउट सीक्रेट