कोई भी त्योहार हो या खास मौका, घर की महिलाओं का श्रृंगार मेहंदी के बिना पूरा नहीं होता. ऐसे में आज आपके लिए ट्रेडिंग मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं.
15 January, 2025
कोई त्योहार हो या फिर शादी मेहंदी के बिना किसी भी महिला का श्रृंगार अधूरा ही रहता है. वैसे भी हाथों पर मेहंदी लगाने का रिवाज आज का नहीं है. हालाकि, वक्त के साथ-साथ मेहंदी के डिजाइन जरूर बदले हैं. हर साल मेहंदी के नए नए डिजाइन लड़कियों को लुभाते हैं. ऐसे में मेंहदी के नए और अलग-अलग डिजाइन ट्राई करना तो बनता है. यही वजह है कि आज हम आपके लिए कुछ बेहद ही खूबसूरत मेंहदी पेटर्न्स लेकर आए हैं.
मिनिमल मेंहदी
आज कल की लड़कियों को मेहंदी के सिंपल डिजाइन ज्यादा पसंद आते हैं. आप इन सिंपल मेहंदी डिजाइन को किसी भी मौके पर लगा सकती हैं. ये देखने में स्टाइलिश और क्लासी लगती है.
3D मेंहदी
इन दिनों 3D मेंहदी डिजाइन खूब ट्रेंड में हैं. आप खुद की शादी या सगाई पर इस तरक का मेहंदी डिजाइन बनवाकर अपने हाथों को और खूबसूरत दिखा सकती हैं. रचने के बाद ये डिजाइन और अच्छे लगते हैं.
जयपुरी मेंहदी
जयपुरी मेहंदी देखने में बहुत ही रॉयल लगती है. इस तरह के डिजाइन में ज्यादातर हाथी, मोर, कमल का फूल और झरोखे का पैटर्न इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप भी दुलहन बनने वाली हैं तो इस तरह की मेहंदी लगवा सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः Bollywood के जरिए अक्सर याद किए गए देश के वीर जवान, इन फिल्मों में दिखा भारतीय सेना का कमाल
सिंपल मेहंदी
सिंपल मेहंदी किसी भी मौके पर आपके हाथों की शोभा बढ़ा सकती है. आप बिना किसी ओकेजन के भी इस तरह की मेहंदी लगवा सकती हैं. ये डिजाइन हर उम्र की लड़कियों के हाथों में खिलती है.
बारीक मेंहदी
बारीक मेहंदी का ट्रेंड कभी भी पुराना नहीं होता. कई लड़कियों को बारीक मेंहदी ही पसंद आती है. इसे लगाने में भी काफी मेहनत लगती है. इसके अलावा रचने के बाद बारीक मेहंदी का डिजाइन और निखरता है.
यह भी पढ़ेंः Salman Khan का Bigg Boss भी फ्लॉप होने से बचा नहीं पाया इन फिल्मों को, प्रमोशन में हिट तो थिएटर्स में पिटीं ये मूवी