Khushi Kapoor Inspired Outfits: हाल ही में खुशी अपनी बेस्ट फ्रेंड आलिया की शादी में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरती हुई नजर आईं. ऐसे में आज हम आपके लिए खुशी कपूर के ऐसे आउटफिट्स लेकर आए हैं.
22 December, 2024
Khushi Kapoor Inspired Outfits: खुशी कपूर एक स्टार किड और बॉलीवुड की दुनिया का एक जाना-माना चेहरा हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ‘द आर्चीज’ से की थी. खुशी एक्टिंग से ज्यादा अपने फैशनेबल अंदाज के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वह परफेक्ट फिगर की मालकिन हैं, यही वजह है कि उन पर हर ड्रेस कमाल की दिखती है.खुशी वेस्टर्न से लेकर इंडियन हर आउटफिट में कहर ढाती हैं. हाल ही में खुशी अपनी बेस्ट फ्रेंड आलिया की शादी में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरती हुई नजर आईं. ऐसे में आज हम आपके लिए खुशी कपूर के ऐसे आउटफिट्स लेकर आए हैं, जिन्हें उन्होंने दोस्त की रोका सेरेमनी से लेकर शादी तक के हर फंक्शन में पहनकर खूब लाइमलाइट बटोरी.
रोका सेरेमनी
खुशी ने अपनी फ्रेंड आलिया की रोका सेरेमनी में बेज टिश्यू सिल्क साड़ी पहनी. जिसमें वह बेहद ट्रेंडी दिख रही थीं. गोल्डन बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने ऑफव्हाइट राउंड नेक ब्लाउज और कुंदन की ज्वेलरी के साथ पेयर किया. दोस्त के रोके में अगर आप ऐसी साड़ी पहनेंगी तो दुल्हे के दोस्त आप पर फिदा हो जाएंगे.
कॉकटेल पार्टी
खुशी में बेस्ट फ्रेंड की कॉकटेल पार्टी के लिए डिजाइनर गोल्डन लहंगे को चुना, जिसमें बह बेहद गॉर्जियस दिखीं. हैवी सेक्विन एम्ब्रॉयडरी वाले इस लहंगे को उन्होंने मैचिंग फुल स्लीव्स चोली और नेट के स्टाइलिश दुपट्टे के साथ कैरी किया. सहेली की कॉकटेल पार्टी में अगर आप ऐसा आउटफिट पहनेंगी तो बेहद हॉट दिखेंगी.
यह भी पढ़ें: ‘कांटा लगा’ फेम Shefali Jariwala के ये 5 शानदार एथनिक आउटफिट्स, आपके हर मौके को बना देंगे खास
हल्दी सेरेमनी
खुशी ने फ्रेंड आलिया की हल्दी सेरेमनी में मस्टर्ड कलर की प्रिटेंड साड़ी पहनी, जिसमें वह सुंदर नजर आ रही थीं. साटन फैब्रिक वाली इस डिजाइनर साड़ी को उन्होंने मैचिंग हॉल्टर नेक ब्लाउज और गोल्डन स्टड ईयररिंग्स के साथ पहना. फ्रेंड के हल्दी फंक्शन में अगर आप ऐसे तैयार होंगी तो हर कोई आपकी चर्चा करेगा.
मेहंदी फंक्शन
खुशी ने फ्रेंड आलिया के मेहंदी फंक्शन में मल्टीकलर प्रिंटेड साड़ी वियर की जिसमें वह बेहद हसीन नजर आ रही थीं. मिरर वर्क वाली इस डिजाइनर साड़ी को उन्होंने मैचिंग यू नेक ब्लाउज और ग्रीन ज्वेलरी के साथ पहना. दोस्त की मेहंदी सेरेमनी में अगर आप यूनीक दिखना चाहती हैं तो खुशी के इस लुक को कॉपी करें.
यह भी पढ़ें: दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं ये 5 स्टाइलिश V नेक ब्लाउज डिजाइन्स, मिलेगी ट्रेंडी और एलिगेंट लुक
वेडिंग डे
खुशी ने बेस्ट फ्रेंड आलिया की शादी में पिस्ता कलर का लहंगा पहना जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले इस लहंगे को उन्होंने कोल्ड शोल्डर चोली और मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया. अगर आप भी अपनी सेहली की शादी में ऐसा आउटफिट पहनेंगी तो पूरी लाइमलाइट चुरा लेंगी.
यह भी पढ़ें: इंटरनेट पर सालभर छाए रहे Janhvi Kapoor के ये 5 खूबसूरत लहंगे, आप भी देखिए उनकी एक झलक
यह भी पढ़ें: नई दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं Keerthy Suresh की ये 5 साड़ियां, शादी के बाद के हर फंक्शन में दिखेंगी गॉर्जियस