Katrina Kaif Statement Earrings: आज हम आपके लिए कैटरीना कैफ का स्टेटमेंट इयररिंग कलेक्शन लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर आप किसी हीरोइन से कम नहीं दिखेंगी.
04 March, 2025
Katrina Kaif Statement Earrings: कैटरीना कैफ की खूबसूरती के बारे में जितना कहें कम है. उनका स्टाइल हर उम्र की लड़कियों को लुभाता है. साड़ी-सूट हो या फिर वेस्टर्न आउटफिट्स, हर तरह के कपड़ों में वो कमाल ही लगती हैं. उनका एथनिक कलेक्शन वाकई में काफी शानदार है जिसे वो अक्सर स्टेटमेंट इयररिंग के साथ पेयर करती हैं. यही वजह है कि आज हम आपके लिए कैटरीना कैफ का खूबसूरत इयररिंग कलेक्शन लेकर आए हैं जिन्हें आप अपनी साड़ी, सूट या फिर लहंगे के साथ पहनकर किसी हीरोइन से कम नहीं लगेंगी.

ड्रॉप इयररिंग
अपनी फ्लोरल वर्क वाली डिजाइनर साड़ी में कैटरीना कैफ की खूबसूरती देख आप भी उनपर फिदा हो जाएंगे. मैचिंग ड्रॉप इयररिंग उनके साड़ी लुक में चार चांद लगा रहे थे. आप भी एक्ट्रेस के साड़ी लुक से आइडिया ले सकती हैं.

झुमकी
हर भारतीय लड़की के जूलरी कलेक्शन में ट्रेडिशनल झुमकी की एक जोड़ी जरूर होनी चाहिए. कैटरीना कैफ की तरह आप भी इन्हें अपने इंडियन आउटफिट के साथ पेयर करेंगी तो सब तारीफ करेंगे.

चांदबाली
बेज कलर के लहंगे में कैटरीना कैफ बहुत ही प्यारी लग रही हैं. खूबसूरत चांदबाली, माथे पर बिंदी, कजरारी आंखें, स्लीक हेयर और मिनिमल मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपने रॉयल लुक को कम्पलीट किया.
यह भी पढ़ेंः Alia Bhatt का लग्जरी Bag कलेक्शन, एक्ट्रेस के पास एक से बढ़कर एक हैं Gucci के बैग

मिनिमल इयररिंग
जरूरी नहीं है कि आप साड़ी, सूट या फिर लहंगे के साथ भारी झुमकी या चांदबाली ही पहने. आप कैटरीना कैफ की तरह मिनिमल इयररिंग पहनकर भी अपने लुक को परफेक्ट टच दे सकती हैं.

कलरफुल स्टोन इयररिंग
कैटरीना कैफ का ये साड़ी लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. उन्होंने अपनी खूबसूरत डबल टोन साड़ी को स्टनिंग कलरफुल स्टोन इयररिंग्स के साथ पेयर किया.

एंटीक चांदबाली
कैटरीना कैफ फ्लोरल प्रिंट वाले जॉर्जट लहंगे में किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं. उन्होंने हमेशा की तरह मिनिमल मेकअप और स्ट्रेट हेयर के साथ अपने लुक को पूरा किया. रही सही कसर स्टेटमेंट चांदबाली ने पूरी कर दी.

स्टड्स
इस वेडिंग सीजन अगर आप भी फंक्शन में सबसे अलग और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो कैटरीना कैफ के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं. ब्लैक लहंगे में वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. कानों में स्टड्स और गले में खूबसूरत हार के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया.
यह भी पढ़ेंः सिंपल ब्लाउज को बना देंगे एकदम फैंसी, सूट में भी बनवा सकती हैं इस तरह के लेटेस्ट डिजाइन