Kareena Kapoor Suit: हर महिला को स्टाइलिश दिखना बेहद पसंद होता है. जिसके लिए वो ज्यादातर सेलिब्रिटीज के स्टाइलिश लुक्स को रीक्रिएट करती हैं. तो चलिए आज बेबो के ट्रेडिशनल लुक पर एक नजर डालते हैं.
Kareena Kapoor Suit: एक्ट्रेसेस के स्टाइलिश लुक को री-क्रिएट करने के लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को खूब फॉलो करते हैं. बात करें करीना कपूर की उनका लुक हमेशा हटकर ही होता है, आप कह सकते हैं कि वो कई बार रॉयल वाइब देती हैं. साड़ी हो या सूट एक्ट्रेस ट्रेडिशनल में बेहद खूबसूरत दिखती हैं. तो आज आपके लिए ले आए हैं करीना कपूर के वो सूट लुक जिससे आइडिया लेकर आप भी लाइमलाइट बटोर सकती हैं.

अनारकली सूट
वाईट कलर के इस अनारकली सूट में बेबो ने सबका दिल जीता है. लाइट मेकअप के साथ हसीना के इस लुक ने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था. इस सूट पर गोटा पट्टी वर्क बड़ी ही बारीकी से किया गया है. अगर आप भी शादी या किसी फंक्शन में जाना चाहती हैं और कुछ लाइट पहनने का मन हो तो ये आउटफिट आपके लिए बेस्ट है.

रेड रॉयल सूट
करीना कपूर का ये हैवी चूरीदार सूट आपको एक रॉयल वाइब देगा. कलर के साथ सूट का डिजाइन और हर चीज एकदम परफेक्ट है. एक्ट्रेस ने इसे सिंपल लुक के साथ कंप्लीट किया है. बेबो ने अपने इस सूट के साथ हैवी इयररिंगस को कैरी किया है जो अलग ही लाइमलाइट बटोरते नजर आ रहे हैं.

कफ्तान सूट
फेस्टिव सीजन में सूट और साड़ी की जगह कुछ न्यू पहनना चाहती हैं तो करीना का ये पिंक कफ्तान सूट जरूर ट्राई करें. यह पहनकर आप एथनिक के साथ स्टाइलिश वाइब देती नजर आएंगी. गोल्डन जूती और न्यूड मेकअप के साथ ये लुक एकदम परफेक्ट है जिसे पहन आप बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं.

चिकनकारी सूट
करीना कपूर अपने रॉयल लुक्स से हमेशा सबका दिल जीत लेती हैं और हसीना के इस वाइट चिकनकारी सूट पर से तो किसी की नजर ही नहीं हट पाई थी. सिंपल सूट के साथ हैवी दुप्टटा हर किसी को उनके लुक का दीवाना बनाता नजर आ रहा है.

पाक डिजाइनर सूट
PAK डिजाइनर आजकल काफी चलव में है और जब करीना कपूर ने ऐसे ही एक सूट को पहना तो ऐसा लगा की वो नवाबी वाइब दे रही हैं. सिंपल मेकअप के साथ एक्ट्रेस के इस लुक ने भी काफी लाइमलाइट बटोरी थी. अगर आप भी सिंपल सूट से बोर हो गए हो और कुछ नया ट्राई करना हो तो ये सूट जरूर पहनें.
यह भी पढ़ें: Jacqueline Fernandez Mother Death: जैकलीन पर टूटा दु:खों का पहाड़, एक्ट्रेस की मां ने कहा दुनिया को अलविदा