Shefali Jariwala Ethnic Looks: आज हम आपके लिए शेफाली के ऐसे शानदार एथनिक आउटफिट्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप किसी भी खास मौके पर पहनकर लाइमलाइट चुरा सकती हैं.
17 December, 2024
Shefali Jariwala Ethnic Looks: शेफाली जरीवाला टीवी की दुनिया का एक फेमस चेहरा हैं. एक्ट्रेस को ‘कांटा लगा’ गर्ल के नाम से भी जाना जाता है. साल 2002 में रिलीज हुए ‘कांटा लगा’ सॉन्ग ने शेफाली को एंटरटेंमेंट की दुनिया में पहचान दिलाई. हालांकि, पिछले कई सालों से शेफाली एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं, लेकिन वह अपनी खूबसूरती और स्टाइलिश लुक्स के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए शेफाली के ऐसे शानदार एथनिक आउटफिट्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप किसी भी खास मौके पर पहनकर लाइमलाइट चुरा सकती हैं.
ऑर्गेंजा सूट
येलो कलर के इस ऑर्गेंजा शरारा सूट में शेफाली बेहद हसीन नजर आ रही हैं. गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाले इस डीप नेक कुर्ते को उन्होंने मैचिंग शरारा, दुपट्टा, ग्रीन गोल्डन पाशा स्टाइल ईयररिंग्स सटल मेकअप और बन टाइड टाई हेयर स्टाइल के साथ पहना. अगर आप शादी, पार्टी या फंक्शन के दौरान ऐसा आउटफिट पहनेंगी तो बेहद खूबसूरत दिखेंगी.
पिंक लहंगा
पिंक कलर के इस डिजाइनर लहंगे में शेफाली की खूबसूरती कमाल की दिख रही है. फ्लोरल प्रिंट वाले इस लहंगे को उन्होंने बैलून स्लीव्स वी नेक मैचिंग चोली, पेस्टल ज्वेलरी, सटल मेकअप, गजरे और स्लीक हेयर बन के साथ स्टाइल किया. अगर आप किसी भी खास मौके पर ऐसे तैयार होंगी तो हर कोई आपका दीवाना हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: अगर देवर की शादी में पहन लिए Divyanka Tripathi जैसे स्टाइलिश लहंगे तो ससुराल में होगी आपकी ही चर्चा
सेक्विन साड़ी
गोल्डन-पिंक शेड वाली इस सेक्विन साड़ी में शेफाली के चेहरे से नजर हटाए न हटे. पिंक बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने नूडल्स स्ट्रेप वाले पिंक ब्लाउज, स्टाइलिश मांगटीका, सटल मेकअप और स्लीक पोनीटेक के साथ कैरी किया. अगर आप पार्टी में पूरी लाइमलाइट चुरा लेना चाहती हैं तो शेफाली के इस लुक को कॉपी करें.
येलो लहंगा
शेफाली इस मल्टीकलर येलो लहंगा चोली में बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं. मिरर वर्क वाले इस लहंगे को उन्होंने मैचिंग डीप नेक चोली, ऑर्गेंजा दुपट्टे, डिजाइनर गोल्डन ईयररिंग्स, सटल मेकअप और ओपन स्ट्रेट हेयर स्टाइल के साथ पहना. शादी फंक्शन के लिए आप एलिगेंट और ट्रेंडी लुक अचीव करना चाहती हैं तो शेफाली का यह लुक बेस्ट है.
यह भी पढ़ें: दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं ये 5 स्टाइलिश V नेक ब्लाउज डिजाइन्स, मिलेगी ट्रेंडी और एलिगेंट लुक
ऑफव्हाइट सूट
ऑफव्हाइट कलर के इस डीप वी नेक अनारकली सूट में शेफाली बेहद सुंदर दिख रही हैं. गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाले इस सूट को उन्होंने ऑर्गेंजा फैब्रिक वाले मैचिंग दुपट्टे, लॉन्ग ईयररिंग्स, पार्टी मेकअप और गोल्डन हेयर एक्सेसरीज के साथ बनी हुई स्लीक हेयर ब्रेड के साथ कैरी किया. शादी पार्टी में सबसे खूबसूरत दिखने के लिए शेफाली के लुक को कॉपी करें.
यह भी पढ़ें: नई दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं Keerthy Suresh की ये 5 साड़ियां, शादी के बाद के हर फंक्शन में दिखेंगी गॉर्जियस
यह भी पढ़ें: शादी में अगर पहन लिए Alia Bhatt जैसे गॉर्जियस ब्लाउज डिजाइन्स तो मुड़-मुड़कर देखेंगे लोग!