Home Lifestyle नवरात्रि में पहने Kalyani Priyadarshan जैसी खूबसूरत साड़ियां, मिलेगा एलिगेंट लुक और तारीफ भी होगी खूब

नवरात्रि में पहने Kalyani Priyadarshan जैसी खूबसूरत साड़ियां, मिलेगा एलिगेंट लुक और तारीफ भी होगी खूब

by Preeti Pal
0 comment
नवरात्रि में पहने Kalyani Priyadarshan जैसी खूबसूरत साड़ियां, मिलेगा एलिगेंट लुक और तारीफ भी होगी खूब

Kalyani Priyadarshan Saree Looks: कल्याणी प्रियदर्शन साउथ सिनेमा की एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. आज आपके लिए उन्हीं का खूबसूरत साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं.

01 April, 2025

Kalyani Priyadarshan Saree Looks: साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस कल्याणी प्रियदर्शन कई तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी हैं. कल्याणी अपनी एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती और स्टाइल की वजह से भी लाखों लोगों की फेवरेट हैं. खासतौर से उनके फैन्स को कल्याणी का साड़ी लुक काफी पसंद आता है. ऐसे में आज हम आपके लिए उन्हीं का शानदार साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं.

Kalyani Priyadarshan in firozi colour saree

फिरोज़ी कलर

फिरोजी कलर बहुत ही प्यारा लगता है. आप भी कल्याणी प्रियदर्शन की तरह त्योहार पर जब ऐसी फिरोज़ी साड़ी पहनेंगी तो बहुत ही खूबसूरत लगेंगी.

Kalyani Priyadarshan in powder blue saree

पाउडर ब्लू साड़ी

पाउडर ब्लू कलर की ये साड़ी गर्मियों के मौसम के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. ऐसी साड़ियां काफी कंफर्टेबल होती हैं, साथ ही इन्हें पहनकर काफी स्टाइलिश लुक भी मिलता है.

यह भी पढ़ेंः गर्मियों में कैज़ुअल और ऑफिस वियर के लिए परफेक्ट रहेंगे ये कॉटन सूट, पूरा दिन पहनकर भी रहेंगी कूल

Kalyani Priyadarshan in cotton silk saree

कॉटन सिल्क साड़ी

फेस्टिवल में बिल्कुल ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो आप इस तरह की कॉटन सिल्क साड़ी भी पहन सकती हैं. स्टेटमेंट झुमकी आपके साड़ी लुक को भी परफेक्ट बना देंगी.

Kalyani Priyadarshan in neon colour saree

नियॉन कलर साड़ी

नियॉन कलर अभी भी काफी ट्रेंड में हैं. कोई खास मौका हो तब तो ऐसे कलर्स और भी अच्छे लगते हैं. यहां कल्याणी प्रियदर्शन भी सिंपल साड़ी में अपनी सादगी से लोगों का खूब दिल जीत रही हैं.

Kalyani Priyadarshan in polka dot saree

पोलका डॉट साड़ी

पोलका डॉट साड़ियों का फैशन 80s से चला आ रहा है. हालांकि, बीच में ये स्टाइल थोड़ा फीका पड़ गया था लेकिन रेट्रो फैशन फिर लौट रहा है. आप भी अपने साड़ी कलेक्शन में इस पोलका डॉट डिजाइन को शामिल कर सकती हैं.

Kalyani Priyadarshan in Green Saree

ग्रीन साड़ी

ग्रीन कलर की ऑर्गेंजा साड़ी में कल्याणी का लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा. आप भी ट्रेडिशनल जूलरी के साथ अपनी ग्रीन साड़ी को पेयर करके ऐसा लुक हासिल कर सकती हैं.

यह भी पढ़ेंः नहीं मिल पाया मेहंदी लगाने का टाइम, देख लें झटपट लगने वाले ये मिनिमल डिजाइन

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00