Make Natural Colours at Home: अगर अब तक आपने मार्केट से होली के रंग नहीं खरीद हैं तो एक बार घर पर आसानी से बनने वाले इन नेचुरल रंगों पर गौर कर लें.
10 March, 2025
Make Natural Colours at Home: 14 मार्च को देश के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी धूम धाम से होली का त्योहार मनाया जाएगा. अब तक तो आपकी होली शॉपिंग हो गई होगी? अगर नहीं हुई, यानी अब तक अगर आपने होली के रंगों की खरीदारी नहीं की है तो अब करना भी मत. कहने का मतलब ये नहीं है कि आप होली नहीं मनाएं, बल्कि हम चाहते हैं कि आप शेफ और ऑर्गेनिक रंगों के साथ त्योहार का मजा लें. अब तो कन्फ्यूजन दूर हो गई होगी? दरअसल, आप घर पर ही नेचुरल चीजों से रंग बनाकर होली मना सकते हैं. इन रंगों से आपकी स्किन खराब नहीं बल्कि उल्टा ग्लो करेगी. वैसे भी मार्केट में मिलने वाले 99% रंग केमिकल्स से भरपूर होते हैं. इस वजह से हर साल कई लोगों को स्किन प्रोब्लम होती हैं. अगर आप अपने साथ ऐसा नहीं चाहते तो नेचुरल रंग बनाने का आसान तरीका सीख लें.

गुलाबी रंग
लड़कियों को गुलाबी रंग बेहद पसंद होता है. ऐसे में होली पर भी इस रंग का इस्तेमाल खूब होता है. वैसे आप घर पर ही एकदम नेचुरल पिंक कलर तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आपको चुकंदर की जड़ को अच्छी तरह पानी में उबालना है. हल्का ठंडा होने पर इसमें दूध मिलाएं, बस तैयार है आपका लिक्विड हर्बल पिंक कलर. वैसे भी चुकंदर सेहत और स्किन दोनों के लिए वरदान है. ऐसे में अगर आप चुकंदर से बने रंग के साथ होली खेलेंगे तो चेहरे के साथ-साथ पूरी बॉडी ऐसे चमकेगी जैसे अभी-अभी पार्लर से आए हों.

हरा रंग
हरा रंग बनाने के लिए कई सारे ऑप्शन हैं. आप नीम की पत्तियों से लेकर पालक और हरे धनिए का इस्तेमाल कर सकते हैं. इनकी पत्तियों को सुखाकर पीस लें. इसके बाद इसमें अरारोट मिलाएं. खुशबू के लिए आप इसमें थोड़ा सा टेलकम पाउडर मिला सकते हैं. बस तैयार है आपका एकदम नेचुरल हरा गुलाल. हरा धनिया में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो स्किन को ग्लोइंग और सॉफ्ट बनाते हैं. वहीं, पालक में विटामिन ए, आयरन और पोटेशियम पाया जाता है. जब आप पालक या फिर धनिए से बना रंग इस्तेमाल अपनी स्किन पर करेंगे तो चेहरा कियारा आडवाणी की तरह चमक उठेगा.
यह भी पढ़ेंः अपनी Silk Saree के साथ पहने एकदम लेटेस्ट और ट्रेंडिंग ब्लाउज, मनीष मल्होत्रा की मॉडल भी लगेगी स्टाइल में आपसे कम

पीला गुलाल
अगर आपको गीली वाली होली नहीं खेलनी तो अलग-अलग रंग के रेचुरल कलर घर पर ही बना लें. इसी कड़ी में अब बारी आती है पीले रंग की. गेंदे के फूलों को मिक्सी में थोडा सा पानी डालकर पीस लें. ज्यादा गाढ़े पीले रंग के लिए आप इसमें थोड़ी हल्दी भी मिक्स कर सकते हैं. गुलाल बनाने के लिए आप इसमें अरारोट मिला सकते हैं. गेंदे के फूल में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पिंपल्स को कम करने में मदद करते हैं.

केसरी रंग
केसरी रंग बनाने के लिए आप केसर को रातभर पानी में घोलकर छोड़ दें. आप पानी में केसर उबालकर भी केसरी रंग तैयार कर सकते हैं. पानी ठंडा हो जाए तब आप एकदम हर्बल केसरी रंग से होली के त्योहार का मजा लें. वैसे केसर के फायदे बताने की जरूरत नहीं है. बचपन से हम सुनते आए हैं कि केसर खूबसूरती बढ़ाने के काम आता है.
यह भी पढ़ेंः डायमंड रिंग्स के ऐसे डिजाइन पहले नहीं देखें होंगे आपने, कम दाम में मिलेगा गजब का रिच स्टाइल