Karishma Mehta: ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे की CEO करिश्मा मेहता ने अपने अंडों को फ्रीज कराने की खबर लोगों को साथ शेयर की है. उनके इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों उनकी प्रशंसा कर रहे हैं.
Karishma Mehta: ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे (HoB) की CEO करिश्मा मेहता ने सोशल मीडिया पर जनवरी महीने की अपनी फोटो डंप पोस्ट के जरिए अपनी जीवन के बारे में एक खुलासा किया है. उन्होंने इस फैसले को अपने जीवन में मील का पत्थर बताया. उन्होंने बताया कि उन्होंने “कुछ समय तक ऐसा करने का इरादा करने के बाद अपने अंडे फ्रीज करवा लिए हैं. साल 1992 में जन्मी 32 वर्षीय करिश्मा ने 2014 में इस लोकप्रिय प्लेटफॉर्म की स्थापना की जो वास्तविक जीवन की कहानियों और चित्रों को प्रदर्शित करता है.
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
करिश्मा मेहता ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकांउट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा कि साल का पहला महीना और अलग-अलग पोर्टफोलियो के लिए रहा. कुछ व्यक्तिगत जीत, कुछ पेशेवर. कुछ बकेट लिस्ट आइटम टिक किए गए और दूसरों के लिए रास्ता भी तैयार किया. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि साल 2025 का पहला महीना शानदार रहा. कुछ समय से ऐसा करने का इरादा था और आखिरकार मैंने इसे कर ही लिया. मैंने महीने की शुरुआत में अपने अंडे फ्रीज करवा लिए.
करिश्मा मेहता ने और क्या साझा किया?
करिश्मा मेहता ने अपने पोस्ट में अभय देओल के साथ भी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने अपने पहले विज्ञापन शूट के बारे में बताया. उन्होंने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में शामिल होने के बारे में भी बताया. अपनी तस्वीरों की लिस्ट में उन्होंने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे की 11वीं वर्षगांठ मनाने और लिंक्डइन मास्टरक्लास पूरा करने की झलकियां भी साझा कीं. इसना ही नहीं करिश्मा ने एक दुष्कर्म पीड़िता के लिए ₹ 20 लाख जुटाने के बारे में भी पोस्ट किया.
यह भी पढ़ें: Grammy Awards: भारतीय-अमेरिकी संगीतकार और उद्यमी चंद्रिका टंडन ने जीता ग्रैमी पुरस्कार