Hebah Patel Trendy Earrings: आज आपके लिए एक्ट्रेस हीबा पटेल के स्टेटमेंट इयररिंग्स लेकर आए हैं. इन्हें आप अपने एथनिक वियर के साथ पेयर कर सकती हैं.
13 April, 2025
Hebah Patel Trendy Earrings: एथनिक वियर के साथ परफेक्ट इयररिंग्स पहनकर आप भी स्टनिंग लुक हासिल कर सकती हैं. सूट, साड़ी और लहंगे के साथ इयररिंग की परफेक्ट जोड़ी आपके लुक को और खास बना सकती है. अगर आप भी इन्हें लेकर कन्फ्यूज हैं तो आज आपके लिए एक्ट्रेस हीबा पटेल का स्टनिंग इयररिंग कलेक्शन लेकर आए हैं.

पोलकी स्टड्स
सिर्फ हीबा पटेल ही नहीं बल्कि आज कल कई बी-टाउन एक्ट्रेसेस अपने एथनिक आउटफिट के साथ स्टड्स पहनना पसंद करती हैं. आप भी हीबा की तरह पोलकी स्टड्स को अपनी सिल्क साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं.

कुंदन इयररिंग
कुंदन जूलरी अपने आप में एंटीक लगती है. अगर आप इन्हें अपनी साड़ी के साथ पहनेंगी तो परफेक्ट रॉयल लुक मिलेगा. यहां हीबा ने भी अपनी ऑर्गेंजा साड़ी को कुंदर इयररिंग के साथ पेयर किया.

एंटीक इयररिंग
हीबा पटेल काले रंग के एमरॉयड्री शरारा सूट में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. अपने लुक को और परफेक्ट बनाने के लिए उन्होंने एंटीक इयररिंग का सहारा लिया.
यह भी पढ़ेंः ये मॉर्डन स्लीव्स आपके सूट की बढ़ाएंगी शोभा, आज ही दर्जी भैया से कहकर बनवा लें डिजाइन

एमराल्ड इयररिंग
एमराल्ड जूलरी एथनिक वियर के साथ बहुत ही प्यारी लगती है. बड़ी बड़ी एक्ट्रेसेस एमराल्ड जूलरी को अपने ब्राइडल आउटफिट के साथ पहनती हैं. यहां हीबा ने भी ब्लैक साड़ी के साथ एमराल्ड इयररिंग को पेयर किया.

पर्ल स्टड्स
शिफॉन साड़ी के साथ हीबा पटेल ने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज पहनकर फैन्स को इम्प्रेस किया. पर्ल चोकर और स्टड्स के साथ एक्ट्रेस ने अपना साड़ी लुक कम्पलीट किया.

चांद झुमकी
आपने चांदबालियां तो खूब पहनी होंगी, लेकिन अब ट्रेंड है चांद झुमकियों का. यहां हीबा पटेल ने भी अपनी डिजाइनर ब्लैक साड़ी के साथ चांद झुमकी पहनीं.
यह भी पढ़ेंः गजब की परांदा हेयरस्टाइल्स जिससे आपका पंजाबी लुक बना जाएगा एकदम हटके