Healthy Snacks: दिनभर में हम कई ऐसी चीजें खाते हैं जो सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक होती है. अक्सर शाम के समय हर किसी को भूख लगती ही है, ऐसे में हम कुछ भी खा लेते हैं जो स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं होता.
Healthy Snacks: दिनभर में हम कई ऐसी चीजें खाते हैं जो सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक होती है. अक्सर शाम के समय हर किसी को भूख लगती ही है, ऐसे में हम कुछ भी खा लेते हैं जो स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं होता. अगर आप इवनिंग स्नैक में कुछ हेल्दी खाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए इवनिंग स्नैक्स के कुछ ऐसे ऑप्शन्स लेकर आए हैं जो हेल्दी होने के साथ-साथ टेस्टी भी होते हैं.
मखाना
मखाना पोषक तत्वों का खजाना होता है. ये कैल्शियम, प्रोटीन, मैग्नीशियम समेत कई अन्य तत्वों से भरपूर होता है. आप शाम के नाश्ते में भुना मखाना शामिल कर सकते हैं जो सेहत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
मुरमुरे
शाम के नाश्ते के लिए मुरमुरे बेस्ट ऑप्शन साबित होते हैं. बड़े हो या बच्चे सभी, मुरमुरे खाना पसंद करते हैं. आप इससे कई तरह की डिशेज जैसे- भेलपुरी और चिक्की आदि बना सकते हैं. ये स्वाद के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं.
रागी
रागी पोषक तत्वों से भरपूर होती है. यह कैल्शियम, प्रोटीन, आयरन, पोटैशियम और डाइट्री फाइबर का एक अच्छा सोर्स है. रागी से बने कुकीज को इवनिंग स्नैक्स में शामिल कर सकते हैं.
उबले अंडे
शाम के समय अगर आपको बाहर के खाने की क्रेविंग होती है, तो उबले अंडे का सेवन कर सकते हैं. यह विटामिन-ए, विटामिन-डी, आयरन, प्रोटीन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है.
ड्राई फ्रूट्स
शाम की क्रेविंग को कम करने के लिए आप ड्राई फ्रूट्स भी खा सकते हैं. ये आपकी छोटी भूख को मिटाने का अच्छा विकल्प हैं. आप चाहें तो शाम के नाश्ते में बादाम, काजू, पिस्ता जैसी चीजें खा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Healthy Tips To Stay Fit: 40 की उम्र के बाद भी दिखेंगे जवां, बस अपना लीजिए ये 5 हेल्दी आदतें