Haath Phool Design: आज कल लड़कियां अपने ब्राइडल लुक को परफेक्ट बनाने के लिए हाथ फूल के साथ अपना श्रृंगार पूरा करती हैं. आप भी देखें इस लेटेस्ट ट्रेंड की एक झलक.
11 March, 2025
Haath Phool Design: शादियों के दिन चल रहे हैं. ऐसे में होने वाली दुल्हन अपनी ब्राइडल शॉपिंग में बिजी हैं. वैसे इस वेडिंग सीजन एक नया ट्रेंड शुरू हो चुका है. दरअसल, अब दुल्हन हैवी बैंगल सेट्स और कड़ों की जगह हाथ फूल पहनना पसंद कर रही हैं. ये लेटेस्ट ट्रेंड लड़कियों को अपनी तरफ खींच रहा है. यही वजह है कि मार्केट में नए-नए डिजाइन के हाथ फूल मिल रहे हैं. ये दुल्हन को रॉयल लुक के साथ-साथ ट्रेडिशनल टच भी देते हैं. ऐसे में अगर आप भी दुल्हन बनने वाली हैं तो एक नजर इन हाथ फूल के डिजाइन पर भी डाल लें.

कुंदन डिजाइन
एलिगेंट लुक के लिए आप अपने खास दिन पर इस तरह के कुंदन हाथ फूल पहन सकती हैं. हैवी कड़ों के साथ इस तरह के लाइट हाथ फूल पहनकर रॉयल लुक हासिल कर सकती हैं.

ब्राइडल हाथ फूल
ब्राइडल लुक को परफेक्ट टच देने के लिए आप इस तरह के हैवी हाथ फूल पहन सकती हैं. वैसे भी इन दिनों इनके बिना ज्यादातर ब्राइड का श्रृंगार अधूरा रहता है.

कौड़ी वाले हाथ फूल
दुल्हन ही क्यों, उसकी बहन और भाभियां भी लेटेस्ट हाथ फूल पहनकर अपना लुक और खूबसूरत बना सकती हैं. ऐसे कौड़ी वाले हाथ फूल आपको चांदनी चौक से लेकर लाजपत नगर मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः आज से ही छोड़ दें ऑफिस में पुराने जमाने के सूट और कुर्ता सेट पहनना, ये है नया और ट्रेंडी कलेक्शन

सर्कल डिजाइन
मेहंदी के सर्कल डिजाइन से मैच करते हुए हाथ फूल दुल्हन के लुक में चार चांद लगा देंगे. आप अपनी ब्राइडल जूलरी से मिलते जुलते हाथ फूल खरीद सकती हैं. ये आपके दुल्हन वाले लुक में चार चांद लगा देंगे.

पर्ल डिजाइन
पर्ल जूलरी भी लड़कियों को खूब पसंद आती है. अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो इस तरह के पर्ल डिजाइन वाले हाथ फूल ट्राई कर सकती हैं. अपने ब्राइडल आउटफिट के साथ जब आप इन्हें पहनेंगी तो और हसीन लगेंगी.

हैवी डिजाइन
संगीत या कॉकटेल पार्टी के लिए इस तरह के हैवी हाथ फूल डिजाइन देख सकती हैं. ये आपके हैवी संगीत लुक को परफेक्ट टच देंगे. साथ ही आपको रॉयल और एलिगेंट लुक भी देंगे.
यह भी पढ़ेंः सुई धागा हुआ पुराना, ये रहे लेटेस्ट Gold हैंगिंग Earring; 5 से 10 ग्राम सोने में बनकर तैयार हो जाएगा खूबसूरत डिजाइन