Gold Necklace Design: अगर आपको भी गोल्ड जूलरी का शौक है तो आज आपके लिए सोने के नेकलेस के ट्रेंडी और लाइटवेट डिजाइन लेकर आए हैं.
07 April, 2025
Gold Necklace Design: पिछले कुछ सालों में सोने के दाम कुछ ज्यादा ही बढ़े हैं. ऐसे में गोल्ड जूलरी खरीदना आम लोगों के लिए काफी मुश्किल हो चुका है. हालांकि, सोने की बढ़ती कीमतों के बाद भी आप गोल्ड जूलरी पहनने का शौक पूरा कर सकते हैं. खासतौर से अगर आप गोल्ड का नेकलेस पहनना चाहती हैं तो आज आपके लिए उनके लेटेस्ट और लाइटवेट डिजाइन लेकर आए हैं. इस तरह के नेकलेस आप किसी भी फंक्शन और कोई भी एथनिक वियर के साथ पहन सकती हैं.

फ्लोरल डिजाइन
नेकलेस के ऐसे फ्लोरल डिजाइन आपके कम ही लोगों के पास देखे होंगे. पहनने के बाद ये काफी एलिगेंट लुक देते हैं. आप किसी भी हॉलमार्क वाले जूलर को ऑर्डर देकर इस तरह का डिजाइन बनवा सकती हैं.

नेकलेस विद मैचिंग इयररिंग
नेकलेस के साथ मैचिंग इयररिंग्स का ये सेट आपको भी खूब पसंद आएगा. इस तरह के लाइटवेट गोल्ड नेकलेस के सेट इन दिनों खूब ट्रेंड में हैं.
यह भी पढ़ेंः ऐसी साड़ियां पहनकर लगेंगी देसी गर्ल से भी सुंदर, देखें Priyanka Chopra का शानदार कलेक्शन

पेंडेंट सेट
अगर आपका बजट चोकर हार बनवाने का नहीं है तो भी आप अपने गले की रौनक बढ़ाने के लिए इस तरह का पेंडेंट सेट ले सकती हैं. इससे आपके पैसे भी बचेंगे और आप इन्हें वेस्टर्न और इंडियन दोनों तरह के आउटफिट्स पर पहन भी सकेंगी.

लाइटवेट चोकर
लाइटवेट चोकर साड़ी, सूट या फिर लहंगे के साथ काफी अच्छा लगता है. कम वेट में आप इस तरह का हार तैयार करवा सकती हैं.

जड़ाऊ चोकर
जड़ाऊ चोकर भले ही थोड़े महंगे बनते हैं लेकिन इन्हें पहनकर आपको महारानी वाली फीलिंग आएगी. ये रॉयल जूलरी आपके हर आउटफिट को परफेक्ट टच देगी.
यह भी पढ़ेंः बोरिंग साड़ी और लहंगे में भी लगेंगी हीरोइन, बस पहने Bhumi Pednekar जैसे स्टाइलिश ब्लाउज