Kids Earring Designs: आज आपके लिए असली सोने से बनी खूबसूरत किड्स इयररिंग्स का कलेक्शन लेकर आए हैं. इन्हें आप अपनी प्यारी बेटी के लिए खरीद सकते हैं.
31 March, 2025
Kids Earring Designs: अपनी नन्ही परी के लिए इयररिंग्स की तलाश में हैं तो यहां आपकी सर्चिंग खत्म हो सकती है. क्योंकि, आज हम आपके लिए लेटेस्ट डिजाइन वाले सोने के किड्स इयररिंग्स का कलेक्शन लेकर आए हैं. गोल्ड इयररिंग्स के ये नए डिजाइन मार्केट में खूब ट्रेंड कर रहे हैं. इन्हें पहनकर आपकी प्यारी बेटी और क्यूट लगेगी.

स्टार डिजाइन
अपनी स्टार को इस तरह के खूबसूरत स्टार डिजाइन वाले इयररिंग भी पहना सकते हैं. असली सोने से बने ये इयररिंग्स आपकी बेटी को भी खूब पसंद आएंगे.

फ्लॉवर डिजाइन
आपकी बेटी के छोटे-छोटे कानों में इस तरह के फ्लॉवर डिजाइन वाले इयररिंग भी खूब जचेंगे. आप अपनी पॉकेट के हिसाब से इन पर खर्च कर सकते हैं. यानी 14 से 18K गोल्ड में भी इन्हें तैयार करवा सकते हैं.

हॉर्ट शेप डिजाइन
अपनी लिटिल प्रिंसेस को आप इस तरह के खूबसूरत हार्ट शेप इयररिंग्स भी गिफ्ट कर सकते हैं. इन्हें पहनकर आपकी नन्ही परी और क्यूट लगेगी.
यह भी पढ़ेंः हैवी सूट और साड़ियों के साथ पहने Mahira Khan जैसे खूबसूरत इयररिंग, मुड मुडकर देखेंगे लोग

बटरफ्लाई डिजाइन
डायमंड और गोल्ड में तैयार हुआ ये बटरफ्लाई डिजाइन आपकी बिटिया का दिल जीत लेगा. आप इस तरह के इयररिंग्स किसी भी हॉलमार्क जूलर से तैयार करवा सकते हैं.

रेनबो डिजाइन
छोटी बच्चियों को इस तरह के क्यूट डिजाइन काफी पसंद आते हैं. वैसे ये बड़ी लड़कियों को भी अच्छे लगते हैं. आपकी बेटी किसी भी उम्र की हो आप उसे इस तरह के क्यूट इयररिंग्स गिफ्ट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः साड़ी ब्लाउज खरीदने से पहले देख लें Kangana Ranaut का स्टाइल, रॉयल लुक के लिए मिलेंगे बेस्ट ऑप्शन