Front Hand Bridal Mehndi Design: अगर आप जल्द दुल्हन बनने वाली हैं और हाथों के लिए मेहंदी डिजाइन को लेकर कन्फ्यूज हो रही हैं तो आज हम आपके लिए फुल हैंड मेहंदी के कुछ खूबसूरत डिजाइन्स लेकर आए हैं.
04 December, 2024
Front Hand Bridal Mehndi Design: समय के साथ-साथ मेहंदी के डिजाइन में भी काफी बदलाव आए हैं. अगर आप जल्द दुल्हन बनने वाली हैं और हाथों के लिए मेहंदी डिजाइन को लेकर कन्फ्यूज हो रही हैं तो आज हम आपके लिए फुल हैंड मेहंदी के कुछ खूबसूरत डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें लगाकर आपके हाथों की शोभा बढ़ जाएगी. इसके साथ ही ऐसे ट्रेंड्री और अट्रैक्टिव मेहंदी डिजाइन्स को देखकर हर कोई आपकी भर-भरकर तारीफ करने को मजबूर हो जाएगा.
मधुबनी मेहंदी डिजाइन
अगर आप मेहंदी के बारीक डिजाइन पसंद करती हैं तो मधुबनी डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं. मेहंदी के ऐसे डिजाइन्स ब्राउल के हाथों की खूबसूरती में चार-चांद लगा देते हैं.
यह भी पढ़ें: Chooda Designs: ब्राइडल लुक में लग जाएंगे चार-चांद, जब पहनेंगी ऐसे Trendy चूड़ा डिजाइन्स
3d पैटर्न मेहंदी डिजाइन
अगर आप 3d स्टाइल यानी उभरी हुई मेहंदी डिजाइन पसंद करती हैं तो आप हाथों पर 3d पैटर्न डिजाइन्स लगवा सकती हैं. इसके आप फूल और पत्तियों आदि के डिजाइन चूज कर सकती हैं.
पतले हाथों के लिए मेहंदी डिजाइन
अगर आपको हाथ लंबे और पतले हैं तो आप ब्राइडल मेहंदी के लिए कलश, गणपति और दुल्हा-दुल्हन वाले स्पेशल डिजाइन्स को चुनें. इससे आपके हाथ बेहद खूबसूरत नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: Backless Blouse Design: शादी सीजन में डोरीवाले ब्लाउज छोड़, पहनें ऐसे Trendy बैकलेस डिजाइन्स; मिलेगी अट्रैक्टिव लुक
दुल्हा-दुल्हन वाले मेहंदी डिजाइन
आजकल ब्राइडल मेहंदी डिजाइन में मोर और दुल्हा-दुल्हन वाले डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं. अगर आप चाहें तो ऐसे डिजाइन्स में पति का नाम भी लिखवा सकती हैं. मेहंदी के ऐसे पैटर्न हाथों पर बेहद सुंदर दिखते हैं.
दोनों हाथों पर एक ही मेहंदी डिजाइन
इन दिनों ब्राइडल मेहंदी में दोनों हाथों पर एक ही डिजाइन को लगवाना काफी ट्रेंड में है. दोनों हाथों पर एक जैसी डिजाइन देखने में काफी अच्छी लगती है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप सेम मेहंदी डिजाइन का चुनाव करें.
यह भी पढ़ें: Fashion Tips: हर महिला के वॉर्डरोब में जरूर होने चाहिए ऐसे 5 तरह के ब्लाउज, मिलेगी परफेक्ट लुक