Flax Seeds Hair Gel: आज हम आपके लिए अलसी के बीज का जेल बनाने और इस्तेमाल का तरीका लेकर आए हैं. अलसी का जेल बालों को हेल्दी, शाइनी और थिक बनाने में भी मददगार है.
10 November, 2024
Flax Seeds Hair Gel: सर्दियों का सीजन आते ही बाल रूखे और बेजान होने लगते हैं. फिर बालों की क्वालिटी को सुधारने के लिए लोग तरह-तरह के हेयर पैक और महंगे ट्रीटमेंट्स तक लेते हैं, जिनसे उन्हें मनचाहे रिजल्ट भी नहीं मिल पाते. ऐसे में आज हम आपके लिए अलसी के बीज का जेल बनाने और इस्तेमाल का तरीका लेकर आए हैं. अलसी के बीज फाइबर, विटामिन ई, ओमेगा-3 फैटी एसिड और प्रोटीन जैसे कई एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं. इसके जेल को स्कैल्प में लगाने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं. इसके साथ ही अलसी का जेल बालों को हेल्दी, शाइनी और थिक बनाने में भी मददगार है. आइए जानते हैं अलसी का जेल बनाने और लगाने का बेस्ट तरीका.
ऐसे बनाएं फ्लैक्स सीड्स जेल
सबसे पहले 2 कप पानी लें. फिर इसमें 4 से 5 चम्मच अलसी के बीज डालें और रातभर भिगोकर रख दें. अगली सुबह इन्हें मीडियम आंच पर लगभग 10 मिनट तक उबाल लें. फिर जब मिक्सर ठंडा हो जाए तो इसे एक कंटेनर में छानकर स्टोर कर लें.
बेस्ट रिजल्ट के लिए ऐसे करें इस्तेमाल
हेयर मास्क
अगर आपको हेयर फॉल की समस्या है तो अलसी के जेल को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले बालों को हल्का गीला कर लें. फिर जेल में कोकोनट या लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं. अब तैयार पेस्ट को बालों की रूठ से लेकर स्ट्रेथ में 30 मिनट तक लगाएं और फिर माइल्ड शैंपू की मदद से वॉश कर लें. इससे बालों को गहराई से पोषण मिलेगा जिससे बालों को मजबूती प्रदान होगी.
स्टाइलिंग
अगर आप बालों को स्टाइल करने के लिए किसी केमिकलयुक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचना चाहते हैं तो हेयर वॉश के बाद हल्के गीले बालों पर अलसी का जेल अप्लाई करें और उंगलियों की मदद से बालों को स्टाइल करें. ऐसा करने से बाल नेचुरली बाउंसी बनते हैं, इसके साथ वो कम उलझेगें.
हेयर ग्रोथ
अगर आप बालों की थिकनेस को लेकर परेशान रहते हैं तो अलसी के जेल को बालों की जड़ों में लगाएं और हल्के हाथों की मसाज करें. फिर 15 से 20 मिनट बाद बालों को वॉश कर लें. इससे स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेसन बेहतर होगा, जिससे बालों की ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही ड्राईनेस भी कम होगी.
यह भी पढ़ें: Long Hair Tips: बालों को लंबा और घना बनाने के लिए फॉलो करें ये सिंपल टिप्स