Home Lifestyle पाकिस्तान के लोग कहां जाते हैं घूमने, टूरिस्ट भी करें ट्राय; जानें इन पांच खूबसूरत जगहों बारे में…

पाकिस्तान के लोग कहां जाते हैं घूमने, टूरिस्ट भी करें ट्राय; जानें इन पांच खूबसूरत जगहों बारे में…

by Sachin Kumar
0 comment
Famous Torist Places in Pakistan

Famous Torist Places in Pakistan : पाकिस्तान में घाटियां, झील और झरनों की संख्या काफी ज्यादा है और यही वजह है कि बाहर से आए टूरिस्ट भी यहां पर घूमना पसंद करते हैं.

Famous Torist Places in Pakistan : पाकिस्तान में कई ऐसे टूरिस्ट प्लेस जिन्हें देखने को बाद हर एक भारतीय कहेगा कि काश इसको आज भी भारत का हिस्सा होना चाहिए था. टूरिज्म के हिसाब से यह भारत का एक महत्वपूर्ण देश हैं यहां पर महल और प्राचीन साम्राज्य के अलावा घाटियां, झील और झरने भी हैं जो लोगों को काफी लुभाते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको पाकिस्तान की उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से बाहर से लोगों की भारी संख्या में घूमने आती है.

काघन घाटी

पाकिस्तान और बाहर से घूमने आए लोगों के लिए काघन घाटी एक बेस्ट टूरिस्ट प्लेस है. इस खूबसूरत वादी में जाने के बाद आपको स्वर्ग जैसा महसूस होगा. साथ ही यहां की पहाड़ी और हरियाली देखकर आपका मूड खुशनुमा हो जाएगा. यह शानदार जगह बालाकोट से करीब 64 किलोमीटर दूरी पर स्थित है.

हुंजा घाटी

हिमालय और ऊंची चोटियों से घिरी हुंजा घाटी देखने में काफी आकर्षित लगती है और यही वजह है कि इसको पाकिस्तान का छिपा हुआ रत्न कहते हैं. यह घाटी अपनी प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक जगह होने की वजह से काफी प्रसिद्ध है.

स्वात घाटी

बर्फ से ढके पहाड़, नदियों और हरे-भरे जंगलों में भरपूर यह घाटी देखने में काफी सुंदर लगती है. इसे एक समय स्विजरलैंड भी कहा जाता था. इस खूबसूरत जगह का केंद्र मिंगोरा और मालाम जब्बा है. अगर आप यहां पर जाएंगे तो घर का आने का बिल्कुल भी मन नहीं करेगा.

नीलम घाटी

यह पाकिस्तानी कब्जे वाले हिस्से कश्मीर की सबसे खूबसूरत जगह है. यहां की हरियाली, झरने, नदियां और शांत वातावरण लोगों को काफी आकर्षित करता है. इस नदी का पानी काफी क्लियर है और इसको आप बिना किसी माध्यम से प्यूरिफाय करके पी सकते हैं.

फेयरी मीडोज

पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान में स्थित फेयरी मीडोज एक शांत वातावरण का एहसास दिलाता है और यहां की ठंडी हवा किसी भी चिंता को छू मंतर कर देती है. पर्यटन के हिसाब से यह पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है और यहां की शांति लोगों को खूब लुभाती है.

यह भी पढ़ें- Places To Visit In Delhi : दिल्ली के बेहद करीब हैं ये 3 खूबसूरत जगह, वीकेंड पर पार्टनर के साथ जाकर बिताएं क्वालिटी टाइम

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00