Kangana Ranaut Saree Blouse: इस वेडिंग सीजन अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं तो पहले कंगना रनौत के इन साड़ी लुक्स पर एक नजर डाल लें.
31 March, 2025
Kangana Ranaut Saree Blouse: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत का हर अंदाज शाही है. खासतौर से जब-जब वो साड़ी पहनती हैं तब तब किसी महारानी से कम नहीं लगतीं. अगर आपको भी कंगना जैसा रॉयल लुक चाहिए तो एक बार उनका स्टनिंग साड़ी कलेक्शन देखिए. उनके जैसे साड़ी ब्लाउज आपको हर फंक्शन में टिप टॉप दिखाने के लिए काफी हैं.

ऑर्गेंजा साड़ी
ऑर्गेंजा साड़ियों का ट्रेंड काफी वक्त से चल रहा है. बाकी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ-साथ कंगना ने भी इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए पेस्टल कलर की खूबसूरत ऑर्गेंजा साड़ी पहनी.

बनारसी साड़ी
अगर आप अपने किसी करीबी की शादी में जाने की तैयारी कर रही हैं तो कंगना रनौत के इस रॉयल लुक से आइडिया ले सकती हैं. उन्होंने ऑरेंज कलर की खूबसूरत बनारसी साड़ी को बड़े ही शादी तरीके से कैरी किया है.

सिल्क साड़ी
पीले रंग की सिल्क साड़ी पहनकर कंगना रनौत बला की खूबसूरत लग रही हैं. आप भी एक्ट्रेस की तरह शाही लुक के लिए अपनी साड़ी के साथ बाहुबली झुमकी पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः सिंपल कुर्ता छोड़कर बनवा लें ये फैंसी डिजाइन, खूबसूरत पैटर्न जरूर करेंगे आप पर सूट

शिफॉन साड़ी
पेस्टल कलर की शिफॉन साड़ी कंगना रनौत पर काफी सूट कर रही है. वैसे भी पेस्टल कलर्स काफी फैशन में हैं. इस तरह के रंग आपको रिच लुक देते हैं.

बनारसी सिल्क
कंगना रनौत इंडियन कल्चर को काफी प्रमोट करती हैं. कई बार वो ट्रेडिशनल लुक में फैन्स का दिल भी जीत चुकी हैं. आप भी इस वेडिंग सीजन कंगना जैसी बनारसी सिल्क साड़ी पहनकर सबका दिल जीत सकती हैं.

रेशमी साड़ी
ब्राउन कलर की ब्रॉड बॉर्डर वाली रेशमी साड़ी को कंगना ने बंद गला फ्लोरल प्रिंट वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया. गोल्डन झुमकी और मिनिमल मेकअप के साथ कंगना ने अपना लुक पूरा किया.

कांजीवरम साड़ी
ऑरेंज और पिंक कलर के कॉम्बिनेशन वाली ये खूबसूरत कांजीवरम साड़ी कंगना की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है. चोकर हार, स्लीक हेयर बन विद गजरा और मिनिमल मेकअप के साथ क्वीन ने अपना क्लासी लुक पूरा किया.
यह भी पढ़ेंः हैवी सूट और साड़ियों के साथ पहने Mahira Khan जैसे खूबसूरत इयररिंग, मुड मुडकर देखेंगे लोग