Dupatta Design For Rich Suit Look: आज हम आपको ऐसे दुपट्टों के बारे में बताएंगे, जो हर लड़की की वार्डरोब में जरूर होने चाहिए. ऐसे दुपट्टे हर सूट के साथ आसानी से मैच होने के साथ ही सिंपल सूट को भी रिच लुक देने का काम करतें हैं.
14 December, 2024
Dupatta Design For Rich Suit Look: भारत में आज भी लड़कियां सूट पहनना खूब पसंद करती हैं. लेकिन, दुपट्टे के बिना हर सूट अधूरा होता है. दुपट्टा सूट के लुक में चार-चांद लगाने का काम करता है. ऐसे में आज हम आपको 5 ऐसे दुपट्टों के बारे में बताएंगे, जो हर लड़की की वार्डरोब में जरूर होने चाहिए. ऐसे दुपट्टे हर सूट के साथ आसानी से मैच होने के साथ ही सिंपल सूट को भी रिच लुक देने का काम करतें हैं. आइए देखें हैं कौन से हैं वो दुपट्टे.
फुलकारी दुपट्टा
फुलकारी कढ़ाई के दुपट्टे का संबंध पंजाब से है. ऐसे दुपट्टों पर हाथों की मदद से धागे से फूल और पत्तियों की खूबसूरत कढ़ाई की जाती है जो देखने में बेहद सुंदर लगते हैं. इस तरह के ट्रेडिशनल दुपट्टे का फैशन कभी पुराना नहीं होता. ऐसे में खास मौकों पर आप सूट के साथ इस तरह के दुपट्टे को टीमअप कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Most Trending Blouse Designs 2024: साल 2024 में शादी-पार्टी में खूब छाए रहे ब्लाउज के ऐसे 5 यूनीक डिजाइन्स
बनारसी सिल्क दुपट्टा
वेडिंग और फेस्टिव सीजन की जब भी बात आती है तो कांजीवरम से लेकर बनारसी साड़ियां सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं. यही वजह है कि हर लड़की के वार्डरोब एक बनारसी या कंजीवरम साड़ी के साथ ही ऐसा दुपट्टा भी जरूर होना चाहिए. बनारसी या कंजीवरम दुपट्टे सिंपल सूट को भी हैवी और रॉयल लुक देने का काम करते हैं.
बंधेज प्रिंट दुपट्टा
बंधेज प्रिंट दुपट्टा सूट से लेकर साड़ी के साथ भी शादी और फेस्टिवल में आपको एक शानदार लुक देने का काम करते हैं. इस तरह के दुपट्टे के साथ सिंपल प्लेन सूट भी कमाल का दिखता है. ऐसे में अगर आप अपने सूट को हैवी और आकर्षक लुक देना चाहती हैं तो बंधेज प्रिंट दुपट्टे को अपनी अलमारी में जरूर एड करें.
यह भी पढ़ें: Latest Fancy Unique Blouse Design: सिंपल साड़ी में भी चार-चांद लगा देंगे, ब्लाउज के ये 5 फैंसी डिजाइन्स
कलमकारी दुपट्टा
अगर आप अपने सूट को रिच लुक देना चाहती हैं तो कलमकारी दुपट्टा एक अच्छा ऑप्शन है. इस तरह के दुपट्टे को लाइट वेट लंहगे के साथ टीमअप किया जा सकता है, इससे आपको हैवी और लुक पाने में मदद मिलती है. सर्दियों में अगर आप साड़ी के साथ स्टोल की बजाय इस तरह के दुपट्टे को पेयर करेंगी तो क्लासी लुक अचीव कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: अगर देवर की शादी में पहन लिए Divyanka Tripathi जैसे स्टाइलिश लहंगे तो ससुराल में होगी आपकी ही चर्चा
यह भी पढ़ें: नई नवेली दुल्हन दिखेंगी बला की खूबसूरत, पहनें Athiya Shetty जैसे सूट और साड़ी डिजाइन्स