Anarkali Suits Design: सालों से अनारकली सूट्स लड़कियों से फेवरेट बने हुए हैं. ऐसे में आज हम भी आपके लिए लेटेस्ट डिजाइन के अनारकली सूटों का कलेक्शन लेकर आए हैं.
02 February, 2025
Anarkali Suits Design: अनारकली सूट हर उम्र की महिलाओं को पसंद आते हैं. ये सूट लाइट फंक्शन से लेकर शादी और मेहंदी सेरेमनी में भी खूब पहने जाते हैं. खासतौर से भारत में पाकिस्तानी स्टाइल के सूट्स काफी ट्रेंड में हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए परफेक्ट अनारकली की तलाश में हैं तो हम आपके लिए कुछ खूबसूरत और लेटेस्ट डिजाइन वाले अनारकली सूट्स का कलेक्शन लाए हैं. इस तरह के सूट आपको किसी भी फंक्शन की शान बना सकते हैं.
फ्लोर लेंथ अनारकली
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान अपनी खूबसूरती के लिए भी मशहूर हैं. उनका सूट कलेक्शन भारत में भी पसंद किया जाता है. इस पाउडर ब्लू कलर के फ्लोर लेंथ वेलवेट सूट में माहिरा खान के लुक से आप भी अपनी नजर नहीं हटा पाएंगे.
रेड अनारकली
लाल रंग के अनारकली सूट में हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपने सूट को बॉटम से मैचिंग दपट्टे के साथ पेयर किया. खूबसूरत इयररिंग्स उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे.
हॉफ स्लीव अनारकली
एक पीच कलर के सिंपल अनारकली सूट को माहिरा खान ने बड़ी नजाकत के साथ कैरी किया. सिंपल नेट का दुपट्टा उनके सूट की शोभा बढ़ा रहा था. स्ट्रेपी हील्स, मिनिमल मेकअप और जूलरी के साथ उन्होंने अपने लुक को क्लासी रखा.
पेस्टल पिंक अनारकली
ईशा देओल का पेस्टल पिंक अनारकली सूट भी आपको जरूर पसंद आएगा जिसे उन्होंने मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया. इस सूट को आप किसी भी खास फंक्शन में कैरी कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः मेहंदी फंक्शन में दिखेंगी दुल्हन से भी प्यारी, पहनें बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसे ये स्टाइलिश और खूबसूरत आउटफिट्स
ब्राइडल अनारकली
अगर आप अपनी शादी वाले दिन अनारकली सूट पहनना चाहती हैं तो आयजा खान का ये लुक देखें. ब्राइडल अनारकली में वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने गोटा पट्टी वाले हैवी दुपट्टे के साथ अपने सूट को स्टाइल किया. ब्राइडल जूलरी ने एक्ट्रेस का लुक पूरा किया.
कॉटन सूट
अगर आप कॉलेज या फिर ऑफिस वियर के लिए अनारकली सूट ढूंढ़ रही हैं तो इकरा अजीज का ये गुलाबी कॉटन सूट देखें. उन्होंने मैंचिंग कोटी के साथ अपने सूट को स्टाइल किया. पिंक कलर का प्रिंटेड सूट इकरा पर खूब जच रहा है.
यह भी पढ़ेंः आपके साड़ी लुक में जान डाल देंगे Nora Fatehi के ये ब्लाउज डिजाइन, आज ही टेलर से करवालें तैयार