Elli Avrram India Outfits: आज हम आपके लिए एक्ट्रेस एली अवराम का बेहतरीन इंडियन वियर कलेक्शन लेकर आए हैं. इन्हें पहनकर आप परम सुंदरी लगेंगी.
27 January, 2025
Elli Avrram India Outfits: एली अवराम बहुत ही खूबसूरत एक्ट्रेस हैं. सोशल मीडिया पर उनके 8.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वैसे तो एली हर तरह के आउटफिट्स में बला की हसीन लगती हैं. लेकिन उनका इंडियन कलेक्शन काफी शानदार है. ऐसे में अगर आप भी इस वेडिंग सीजन अपने लुक से लोगों का दिल जीतना चाहती हैं तो हम आपके लिए एली अवराम का बेहतरीन इंडियन कलेक्शन लेकर आए हैं.
साड़ी लुक
एली अवराम इस पिंक कलर की साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने बॉर्डर से मैच करते हुए स्लीवलेस ब्लाउज के साथ अपनी साड़ी को स्टाइल किया. बिना किसी जूलरी के भी एली का लुक बहुत ही कमाल लग रहा है.
यह भी पढ़ेंः Mirror Work वाले लेटेस्ट सूट और लहंगे पहनकर, सहेली की शादी में चमकेंगी सितारों की तरह; जीजाजी भी पूछेंगे नाम आपका
पिंक लहंगा
पिंक कलर ज्यादातर लड़कियों का फेवरेट होता है. लगता है एली अवराम को भी इस रंग से काफी प्यार है. पिंक साड़ी के बाद वो यहां एक गुलाबी लहंगे में नजर आ रही हैं. आप भी अपने भाई या बहन की शादी में इस तरह तैयार हो सकती हैं.
सूट लुक
एली अवराम का ये सूट लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा. इस लाइटवेट साड़ी को एली ने मैचिंग दुपट्टे और जूलरी के साथ स्टाइल किया. आप भी हल्के-फुल्के फंक्शन के लिए एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं.
टिश्यू साड़ी
पीक कलर की इस लाइट वेट टिश्यू साड़ी में एली अवराम रॉयल लुक दे रही हैं. उन्होंने लाइट मेकअप और सॉफ्ट कर्ल के साथ अपने इस साड़ी लुक को पूरा किया.
ग्रीन लहंगा
इस ग्रीन कलर के खूबसूरत लहंगे में एली अवराम के चेहरे से नजर हटाना काफी मुश्किल हो रहा है. हमेशा की तरह पिंक मेकअप, मिनिमल जूलरी और सिंपल हेयर स्टाइल के साथ एक्ट्रेस ने अपना लुक पूरा किया.
यह भी पढ़ेंः 40 की उम्र वाली भाभी और चाची भी लगेंगी एक नंबर, जब पहनेंगी ये लेटेस्ट डिजाइन वाली नेट साड़ियां