Divyanka Tripathi Gorgeous Saree Looks: आज हम आपके लिए दिव्यांका त्रिपाठी के ऐसे साड़ी डिजाइन्स लेकर आए हैं, जो इस वेडिंग सीजन आपको शानदार लुक अचीव करने में मदद कर सकते हैं.
05 November, 2024
Divyanka Tripathi Gorgeous Saree Looks: दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की दुनिया का एक जाना-माना चेहरा हैं. वह सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ में अपने किरदार ‘इशिता’ के लिए घर-घर में मशहूर हैं. फैन्स दिव्यांग की दमदार एक्टिंग के साथ-साथ उनके स्टाइल को भी खूब पसंद करते हैं, खासकर एक्ट्रेस हर ऑकेजन पर एथनिक गोल्स सेट करती नजर आती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए दिव्यांका त्रिपाठी के ऐसे साड़ी डिजाइन्स लेकर आए हैं, जो इस वेडिंग सीजन आपको शानदार लुक अचीव करने में मदद कर सकते हैं.
सिल्क साड़ी
दिव्यांका लाल रंग की इस सिल्क साड़ी में हमेशा की तरह खूबसूरत दिख रही हैं. गोल्डन बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग सिंपल ब्लाउज, गोल्डन झुमके, कंगन, रेड लिपस्टिक और स्लिंग बैग के साथ पेयर किया. वेडिंग सीजन में दिव्यांका जैसी साड़ी पहनकर आप बेहद रॉयल और क्लासी दिखेंगी.
नेवी ब्लू साड़ी
दिव्यांका नेवी ब्लू कलर की इस लहंगा साड़ी में बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं. हैवी सिल्वर एम्बॉयडरी वर्क के पल्लू वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग वी नेक ब्लाउज, सिल्वर हैंड बैग, ज्वेलरी और ब्लैक चश्मे के साथ पहना. सहेली की शादी में आप अपनी लुक का जलवा बिखेरना चाहती हैं तो दिव्यांका से साड़ी आइडिया लें.
यह भी पढ़ें: साड़ी-लहंगे में Sreeleela नहीं लगतीं किसी महारानी से कम, रॉयल लुक देख हर कोई कहेगा वाह! क्या बात है
ग्रीन साड़ी
डार्क ग्रीन कलर की इस मिनि रफल साड़ी में दिव्यांका का अंदाज बेहद प्यारा है. शिफॉन फैब्रिक की इस साड़ी को उन्होंने हैवी वर्क वाले कोल्ड शॉल्डर ब्लाउज, सिल्वर ईयररिंग्स, रेल लिपस्टिक और ओपन हेयर स्टाइल के साथ कैरी किया. दोस्त की शादी में अगर आप ऐसी साड़ी पहनेंगी तो बेहद ट्रेंडी दिखेंगी.
लाल साड़ी
दिव्यांका ऑर्गेंजा फैब्रिक की इस लाल साड़ी में एकदम क्यूट दिख रही हैं. थ्रेड वर्क पल्लू वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग ब्लाउज महरून-गोल्डन चूड़ियां, मंगलसूत्र, ईयररिंग्स, रेड लिपस्टिक और ओपन कर्ली हेयर के साथ पेयर किया. वेडिंग सीजन में अगर आप चटख कलर पहनना चाहती हैं तो यह साड़ी बेस्ट हैं.
येलो साड़ी
दिव्यांका साटन की इस वाइव्रेंट येलो साड़ी में बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही हैं. ब्लैक बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने गोल गले वाले सिंपल ब्लाउज, ट्रेडिशनल गोल्ड चोकर, मैचिंग ईयररिंग्स और सटल मेकअप के साथ पेयर किया. शादी सीजन में अगर आप ऐसे तैयार होंगी तो भीड़ में सबसे हसीन दिखेंगी.
यह भी पढ़ें: Latest Fancy Unique Blouse Design: सिंपल साड़ी में भी चार-चांद लगा देंगे, ब्लाउज के ये 5 फैंसी डिजाइन्स
यह भी पढ़ें: Backless Blouse Design: शादी सीजन में डोरीवाले ब्लाउज छोड़, पहनें ऐसे Trendy बैकलेस डिजाइन्स; मिलेगी अट्रैक्टिव लुक